30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम के कारण विभन्नि स्टेशनों पर खड़ी रही ट्रेनें

जाम के कारण विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही ट्रेनें बरकाकाना. भुरकुंडा स्टेशन के पास हावड़ा-भोपाल व बोलेरो के बीच हादसे के बाद मंगलवार दोपहर से ग्रामीणों ने दुर्घटना वाले रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक निर्माण को लेकर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया गया. इसके कारण सीअीइसी सेक्शन के विभिन्न स्टेशनों पर पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनें […]

जाम के कारण विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही ट्रेनें बरकाकाना. भुरकुंडा स्टेशन के पास हावड़ा-भोपाल व बोलेरो के बीच हादसे के बाद मंगलवार दोपहर से ग्रामीणों ने दुर्घटना वाले रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक निर्माण को लेकर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया गया. इसके कारण सीअीइसी सेक्शन के विभिन्न स्टेशनों पर पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनें खड़ी रही. जानकारी के अनुसार, 12873 स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस शाम 4.25 से बरकाकाना स्टेशन पर खड़ी थी. इसी तरह 53347 गोमो-बरवाडीह सवारी भी दोपहर 1.50 से खड़ी है. 11447 शक्तिपूंज एक्सप्रेस को शाम 5.30 बजे से टोरी स्टेशन पर खड़ा रखा गया है. जबकि 13347 पलामू एक्सप्रेस शाम 6.10 से बरकाकाना में ही खड़ी है. 53344 चोपण-गोमो सवारी गाड़ी शाम 4.45 से खलारी स्टेशन पर खड़ी है. मालूम हो कि बरकाकाना स्टेशन से होकर शाम के वक्त ज्यादातर लंबी दूरी की गाड़ियां चलती हैं. ऐसे में इस स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ जमी हुई है. जबकि रेल प्रबंधन द्वारा यात्रियों को ट्रेन के नहीं चलने के कारणों के बाबत सही जानकारी नहीं दी जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें