लीड) सवा करोड़ से बना नलकारी पुल जर्जर 5बीएचयू-4-नलकारी पुल का उखड़ा लोहा.जैकेटिंग का लोहा उखड़ा, दुर्घटना की आशंका.पुल के दोनों छोर पर अप्रोच रोड को आज तक नहीं बना है पुल भुरकुंडा क्षेत्र को पतरातू होते हुए रांची, सयाल उरीमारी होते हुए हजारीबाग से जोड़ता है भुरकुंडा. भुरकुंडा-पतरातू मेन रोड पर नलकारी नदी के ऊपर लगभग सवा करोड़ रुपये की लागत से बना पुल जर्जर हो गया है. पुल के ऊपरी जैकेटिंग का छड़ व लोहा उखड़ गया है. इससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. पुल का उदघाटन चार मार्च 2006 को तत्कालीन मंत्री एनोस एक्का व विधायक लोकनाथ महतो ने किया था. तब उदघाटन के कुछ दिनों बाद ही पुल में दरार पड़ गयी थी. बाद में इसकी मरम्मत हुई थी. विशेष प्रमंडल द्वारा इस पुल का निर्माण नारायण कंस्ट्रक्शन ने किया था. पुल के दोनों छोर पर अप्रोच रोड को आज तक नहीं बनाया गया है. यातायात की व्यस्तता व हेवी वाहनों के कारण पुल की दशा तेजी से बिगड़ रही है. पुल पर उखड़े हुए छड़ व लोहे के कारण कई लोग दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं. यह पुल भुरकुंडा क्षेत्र को पतरातू होते हुए रांची, सयाल उरीमारी होते हुए हजारीबाग से जोड़ता है.अन्य पुल भी जर्जर हाल में : कोयलांचल क्षेत्र में विभिन्न नदियों पर बने अन्य पुल भी काफी जर्जर हैं. रिवर साइड में दामोदर नदी पर बना पुल भी बेहद जर्जर हो चुका है. जबकि इसी तरह भुरकुंडा-रामगढ़ मार्ग पर कनकनी नदी पर बने पुल का अब महज ढांचा भर बचा है. फिर भी इसका प्रयोग हो रहा है. ऐसा ही हाल रिवर साइड-सौंदा मार्ग पर नलकारी नदी पर बने पुल का है. यह पुल काफी संकरा है. साथ ही जर्जर हाल में है. इसके अलावा अन्य छोटे पुल भी जर्जर स्थिति में हैं. कोयलांचल में उक्त पुलों का महत्व काफी है. यह पुल भुरकुंडा क्षेत्र को विभिन्न शहरों से होते हुए रांची, हजारीबाग, रामगढ़ से जोड़ते हैं.
BREAKING NEWS
लीड) सवा करोड़ से बना नलकारी पुल जर्जर
लीड) सवा करोड़ से बना नलकारी पुल जर्जर 5बीएचयू-4-नलकारी पुल का उखड़ा लोहा.जैकेटिंग का लोहा उखड़ा, दुर्घटना की आशंका.पुल के दोनों छोर पर अप्रोच रोड को आज तक नहीं बना है पुल भुरकुंडा क्षेत्र को पतरातू होते हुए रांची, सयाल उरीमारी होते हुए हजारीबाग से जोड़ता है भुरकुंडा. भुरकुंडा-पतरातू मेन रोड पर नलकारी नदी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement