रामगढ़ : समाहरणालय के उपायुक्त कक्ष में बुधवार को ई गवर्नेस सोसाइटी की बैठक बुधवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त डॉ सुनील कुमार सिंह ने की. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गयी.
जिला परिवहन पदाधिकारी, रामगढ़ सह हजारीबाग को निर्देश दिया गया कि रामगढ़ जिले से वाहनों के निबंधन के लिए जो आवेदन आते हैं, उसे एक नवंबर से ऑनलाइन शुरू किया जाये.
जिले में आर्म्स लाइसेंस के लिए भी ऑनलाइन आवेदन लिया जाये.
निर्णय लिया गया कि दूसरे चरण में स्वास्थ्य विभाग व बाल विकास परियोजना को ऑन लाइन कर दिया जायेगा.
एसी कार्यालय के बगल के रिक्त स्थान पर सेल का निर्माण किया जायेगा. इसमें एनआइसी से अलग कर मनरेगा कार्यो का निष्पादन किया जायेगा. उपायुक्त ने जिले में चल रही आइएपी योजना की भी समीक्षा की गयी.