गोला : दुलमी प्रखंड के बभनी गांव में दुधिया मिट्टी खनन के क्रम में चाल धंस गयी. इसमें यहां कई लोग दब गये. हादसा के कारण यहां अफरा–तफरी मच गयी. लोगों ने अविलंब इसकी सूचना आस–पास के लोगों को दी.
जेसीबी मशीन से लोगों को बाहर निकाला गया. इस क्रम में गोला थाना क्षेत्र के बेटुलकला की महिला की मौत हो गयी और कई लोग घायल हो गये. इसमें अलीमुन खातून और फलाउद्दीन अंसारी का इलाज गोला में किया जा रहा है.
बताया जाता है कि बभनी में दुधिया मिट्टी मिलती है. यहां लोग दूर–दराज से पहुंचते हैं और मिट्टी को घर की रंगाई–पोताई के लिए ले जाते हैं. उधर, घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी डोमन रजक सदलबल पहुंचे और जांच पड़ताल की. उन्होंने कहा कि चाल धंसने की घटना में मरने की पुष्टि नहीं हुई है. कुछ लोग घायल हुए हैं.