चितरपुर : 66 मुखिया व 114 वार्ड सदस्य प्रत्याशियों ने खरीदे फॉर्म फोटो फाइल : 26 चितरपुर ए – कागजात की जांच पड़ताल करते उपायुक्त फोटो फाइल : 26 चितरपुर बी – बीडीओ को दिशा निर्देश देते उपायुक्त फोटो फाइल : 26 चितरपुर सी – मुखिया पद के फॉर्म के लिए कतारबद्ध लोग चितरपुर.त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 26 अक्तूबर से प्रत्याशियों का नामांकन शुरू कर दिया गया है. प्रथम दिन सोमवार को लोग चितरपुर प्रखंड कार्यालय नामांकन फॉर्म खरीदने के लिए पहुंचे. लोग यहां समय से पहले ही प्रखंड कार्यालय पहुंच कर फॉर्म खरीदने के लिये कतारबद्ध हो गये थे. प्रखंड कार्यालय में कुल तीन काउंटर बनाये गये थे. इसमें वार्ड सदस्य के लिए दो काउंटर एवं मुखिया के लिए एक काउंटर बनाये गये. तीनों काउंटर में लोग कतार में लग कर फॉर्म खरीदा. जानकारी के अनुसार, मुखिया काउंटर में जेनरल मुखिया प्रत्याशी 250 रुपये एवं आरक्षित एवं महिला मुखिया प्रत्याशी 125 रुपये में नामांकन फॉर्म खरीदे. वार्ड सदस्य काउंटर में जेनरल प्रत्याशी 100 रुपये एवं आरक्षित और महिला प्रत्याशी 50 रुपये में नामांकन फॉर्म खरीदे. उपायुक्त के निर्देश पर प्रखंड कार्यालय में मुखिया के लिए मोनिका को निर्वाची पदाधिकारी एवं वार्ड सदस्य के लिए बीडीओ विकास तिर्की को निर्वाची पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. उपायुक्त ने किया निरीक्षण 26 अक्तूबर से प्रत्याशियों को प्रपत्र बिक्री एवं नामांकन की तिथि घोषित की गयी है. प्रथम दिन सोमवार को रामगढ़ उपायुक्त ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर विधि -व्यवस्था की जायजा लिया. उपायुक्त ने यहां कई कागजात की जांच की. उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास तिर्की सहित प्रखंड कर्मियों को कई दिशा -निर्देश दिये. प्रपत्रों की बिक्री एवं नामांकन को लेकर रजरप्पा पुलिस द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. मौके पर थाना प्रभारी मुन्ना सिंह, एएसआइ असलम खान सदलबल मौजूद थे. मुखिया के 66 व वार्ड सदस्य के114 फॉर्म बिकेनामांकन के प्रथम दिन चितरपुर प्रखंड कार्यालय में मुखिया पद के लिए 66 प्रत्याशियों ने फॉर्म खरीदे. जबकि वार्ड सदस्य पद के लिए 114 प्रत्याशियों ने फॉर्म की खरीदारी की. मुखिया में मायल से दो, वार्ड में 21, सेवई दक्षिणी से मुखिया में दो, सेवई उत्तरी से मुखिया में तीन, वार्ड में चार, भुचूंगडीह से मुखिया में छह, वार्ड में 11, चितरपुर उत्तरी मुखिया में नौ, वार्ड में सात, बोरोबिंग से मुखिया में तीन, वार्ड में 17, सुकरीगढ़ा से मुखिया में आठ, वार्ड में आठ, लारीकला से मुखिया में दो, वार्ड में सात, बड़कीपोना से मुखिया में तीन, वार्ड में नौ, चितरपुर पश्चिमी से मुखिया में नौ, वार्ड में आठ, चितरपुर पूर्वी से मुखिया में आठ, वार्ड में 12, चितरपुर दक्षिणी से मुखिया में नौ, वार्ड में छह एवं मारंगमरचा से मुखिया में दो, वार्ड में चार प्रत्याशियों ने फॉर्म खरीदा. हालांकि इस दौरान एक भी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन नहीं कराया. लोगों में दिखा उत्साह :नामांकन के प्रथम दिन सोमवार को प्रत्याशियों द्वारा प्रखंड कार्यालय पहुंच कर फॉर्म की खरीदारी की गयी. इस दौरान प्रत्याशियों के अलावा आम लोगों में भी पंचायत चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखा गया.
चितरपुर : 66 मुखिया व 114 वार्ड सदस्य प्रत्याशियों ने खरीदे फॉर्म
चितरपुर : 66 मुखिया व 114 वार्ड सदस्य प्रत्याशियों ने खरीदे फॉर्म फोटो फाइल : 26 चितरपुर ए – कागजात की जांच पड़ताल करते उपायुक्त फोटो फाइल : 26 चितरपुर बी – बीडीओ को दिशा निर्देश देते उपायुक्त फोटो फाइल : 26 चितरपुर सी – मुखिया पद के फॉर्म के लिए कतारबद्ध लोग चितरपुर.त्रिस्तरीय पंचायत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement