28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उरीमारी व पोटंगा में अधूरा रहा पंचायत भवन

उरीमारी व पोटंगा में अधूरा रहा पंचायत भवन 26बीएचयू-10-अधूरा पंचायत भवन.24-24 लाख की लागत से बनना था भवन, अभियंता पर केसउरीमारी.हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत उरीमारी व पोटंगा पंचायत को पंचायत भवन मिलने का सपना पूरा नहीं हो सका. विशेष प्रमंडल द्वारा विभागीय स्तर से शुरू कराये गये पंचायत भवन अधूरा रह गया. इन […]

उरीमारी व पोटंगा में अधूरा रहा पंचायत भवन 26बीएचयू-10-अधूरा पंचायत भवन.24-24 लाख की लागत से बनना था भवन, अभियंता पर केसउरीमारी.हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत उरीमारी व पोटंगा पंचायत को पंचायत भवन मिलने का सपना पूरा नहीं हो सका. विशेष प्रमंडल द्वारा विभागीय स्तर से शुरू कराये गये पंचायत भवन अधूरा रह गया. इन भवनों को बनाने के लिए 24-24 लाख रुपये आवंटित किये गये थे. बताया गया कि विभाग के जूनियर इंजीनियर माधव प्रसाद सिंह द्वारा भवन निर्माण में वित्तीय गड़बड़ी की गयी थी. आधा-अधूरा भवन के एवज में पैसे की निकासी का मामला सामने आने पर विशेष प्रमंडल हजारीबाग द्वारा जूनियर अभियंता पर मामला दर्ज कराया गया है. बताया गया कि उरीमारी में पंचायत भवन हेसाबेड़ा आदिवासी स्कूल के पीछे बनाने की प्रक्रिया पांच वर्ष पूर्व शुरू हुई थी. करीब आठ लाख रुपये से अधिक का काम कराया जा चुका था. नीचे में एक हॉल, चार कमरा व शौचालय व ऊपर में पांच कमरे का निर्माण कराया गया, लेकिन इस भवन में प्लास्टर, फ्लोर, खिड़की, दरवाजा समेत ऊपरी तल्ले का भवन भी अधूरा रहा. पोटंगा में भी एक तल्ले तक पंचायत भवन बन पाया. ऊपरी तल्ले का कार्य अधूरा रहा. इस भवन पर सात लाख से अधिक रुपये पेटी ठेकेदार द्वारा खर्च किये गये थे. संबंधित अभियंताओं पर मामला दर्ज होने से इस भवनों का निर्माण अधूरा रह गया. इस तरह उरीमारी व पोटंगा पंचायत को पंचायत चुनाव के पांच वर्ष बाद भी पंचायत भवन बनने का सपना पूरा नहीं हो सका. मुखिया व पंसस की सीट महिला के लिए :उरीमारी पंचायत अब मुखिया व पंचायत समिति के लिए महिला सीट आरक्षित हो गया है. इससे पूर्व दोनों सीट जनरल श्रेणी में थे. कई दावेदार अपनी दावेदारी इस सीट के लिए ठोंक रहे हैं. पोटंगा में मुखिया व पंसस की सीट अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है. यानी अब दोनों पंचायतों में मुखिया व पंसस की कमान महिला के हाथों में होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें