Advertisement
दशहरा व दुर्गा पूजा सुख -समृद्धि लेकर आये
छावनी फुटबॉल मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन रामगढ़ : रामगढ़ कैंट दशहरा समिति के तत्वावधान में विजयादशमी के मौके पर गुरुवार को छावनी फुटबॉल मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. फुटबॉल मैदान में सात वर्षों के बाद पुन: रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. छावनी फुटबॉल मैदान में […]
छावनी फुटबॉल मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन
रामगढ़ : रामगढ़ कैंट दशहरा समिति के तत्वावधान में विजयादशमी के मौके पर गुरुवार को छावनी फुटबॉल मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. फुटबॉल मैदान में सात वर्षों के बाद पुन: रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. छावनी फुटबॉल मैदान में रावण दहन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामगढ़ के चिकित्सक डॉ वीके चतुर्वेदी व विशिष्ट अतिथि एसडीओ सुनीता चौरसिया थे.
मौके पर डॉ वीके चतुर्वेदी ने रामगढ़ फुटबॉल मैदान में पुन: रावण दहन कार्यक्रम प्रारंभ करने के लिए रामगढ़ कैंट दशहरा समिति की प्रशंसा की. डॉ वीके चतुर्वेदी ने कहा कि दशहरा व दुर्गा पूजा रामगढ़वासियों के लिए सुख -समृद्धि लेकर आये.
एसडीओ सुनीता चौरसिया ने रामगढ़वासियों को दुर्गा पूजा व दशहरा की बधाई दी. रामगढ़ कैंट दशहरा समिति के मुख्य संरक्षक पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने छावनी फुटबॉल मैदान में पुन: रावण दहन कार्यक्रम के आयोजन के लिए सहयोग देने के लिए लोगों का आभार प्रकट किया. शंकर चौधरी ने शहर की विद्युत समस्या पर कहा कि इस दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है.
पुतलों में आग अतिथियों ने लगायी : रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतले को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों व अन्य लोगों ने दहन किया. रावण दहण कार्यक्रम से पूर्व कलाकारों द्वारा फुटबॉल मैदान में रामलीला प्रस्तुत की गयी. पुतलों को तार के सहारे लगाये गये रॉकेट के माध्यम से आग लगायी गयी. इससे पूर्व मैदान में आतिशबाजी की गयी.
समारोह में उपस्थित लोग : रावण दहन समारोह को बलजीत सिंह बेदी, सरदार अनमोल सिंह, राजेंद्र नायक, चंद्रशेखर चौधरी, प्रकाश मिश्रा, प्रो आलोक सिंह, बद्री विश्वकर्मा, सरदार जगजीत सिंह सोनी, नमेंद्र चंचल आदि ने संबोधित किया.
संचालन रवींद्र शर्मा ने किया. समारोह में मनोज पोद्दार, संजीव सिंह संजू, महेंद्र मुंडा, दिनेश शर्मा, धनंजय कुमार पुटूस, बद्री विश्वकर्मा, प्रदीप शर्मा, रवि प्रसाद, भगवान प्रसाद आदि मौजूद थे.
आरएसएस ने विजयादशमी उत्सव मनाया : पतरातू. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पतरातू नगर इकाई द्वारा अांबेडकर पार्क में विजयादशमी उत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मां दुर्गे की तस्वीर का पूजन किया गया. ध्वजारोहण के बाद शस्त्र पूजन किया गया. मौके पर क्षेत्रीय संघ चालक सिद्धिनाथ सिंह ने संघ के 90 वर्ष पूरा होने पर स्वयंसेवकों को बधाई दी. उन्होंने विजयादशमी के महत्व पर प्रकाश डाला. मौके पर हरि प्रसाद सिंह, जयनंदन शर्मा, सकलदेव चौरसिया, रामनाथ सिंह, शिव कुमार चौधरी, महावीर अग्रवाल, रामाकांत सिंह, मनोज कुमार, नवीन सिंह, उमाशंकर अग्रवाल, भुनेश्वर ठाकुर आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement