22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सराहनीय है रोटरी दामोदर वैली के कार्य

रामगढ़ : विश्व पोलियो दिवस के मौके पर रोटरी दामोदर वैली ने पोलियो उन्मूलन में रोटरी का योगदान विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया. शिविर में बैनर, पोस्टर व परचा के माध्यम से लोगों को बताया गया कि भारत से पोलियो का पूर्ण रूप से उन्मूलन हो गया है. रोटरी दामोदर वैली के अध्यक्ष […]

रामगढ़ : विश्व पोलियो दिवस के मौके पर रोटरी दामोदर वैली ने पोलियो उन्मूलन में रोटरी का योगदान विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया. शिविर में बैनर, पोस्टर परचा के माध्यम से लोगों को बताया गया कि भारत से पोलियो का पूर्ण रूप से उन्मूलन हो गया है.

रोटरी दामोदर वैली के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 1985 में रोटरी द्वारा पोलियो उन्मूलन के लिए 120 मिलियन डॉलर के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत की गयी थी. 13 जनवरी 2014 को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा भारत को पोलियो मुक्त देश घोषित कर दिया जायेगा.

उन्होंने कहा कि रोटरी दामोदर वैली के कार्य सराहनीय हैं. मौके पर रोटरी के सहायक जिलापाल नीलांजन दत्ता, सुभाष जैन, नीरज चौधरी, गुरमीत सिंह, रामप्रवेश गुप्ता, आरसीसी के सुनील भाई धन्य मसीह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें