17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयले में पत्थर की मात्रा पायी गयी

कोयले में पत्थर की मात्रा पायी गयी पीअो ने डंपरों को रोक कर वजन में की कटैती फोटो – 7 घाटो -3 केदला वाशरी में कोयला के साथ मिल कर आये पत्थरों का टीला घाटोटांड़. सीसीएल केदला बसंतपुर वाशरी में तापिन व केदला उत्खनन परियोजना से आनेवाले कोयले में पत्थर व मिट्टी की मात्रा अधिक […]

कोयले में पत्थर की मात्रा पायी गयी पीअो ने डंपरों को रोक कर वजन में की कटैती फोटो – 7 घाटो -3 केदला वाशरी में कोयला के साथ मिल कर आये पत्थरों का टीला घाटोटांड़. सीसीएल केदला बसंतपुर वाशरी में तापिन व केदला उत्खनन परियोजना से आनेवाले कोयले में पत्थर व मिट्टी की मात्रा अधिक पायी जा रही है. इससे वाशरी का उत्पादन प्रभावित हो रहा है. उक्त जानकारी केदला बसंतपुर वाशरी के परियोजना पदाधिकारी एके सिंह ने दी. उन्होंने मंगलवार को केदला उत्खनन परियोजना से आये ज्यादा मिट्टी व पत्थर वाले डंपरों को चिह्नित कर रोक दिया. इसके बाद कोयला रिसीविंग का कार्य देर शाम तक बंद रहा. जिन डंपरों में कोयला के साथ मिट्टी व पत्थर की मात्रा ज्यादा थी, उसका केओसीपी से आये डिस्पैच अधिकारी के साथ आकलन करते हुए कोयला में मिले पत्थर मिट्टी के बराबर वजन में कटौती की. इसके बाद चेतावनी देकर कोयला लिया गया. कटाैती किये जानेवाले डंपरों में जेएच-05ए -8007 से चार टन, जेएच-2 एई -6980 से पांच टन, जेएच-02 भी-5491 से दो टन, जेएच-02एडी – 9302 से दो टन, जेएच -05 ए -8008 से दो टन,जेएच -05ए-4976 से ढाई टन, जेएच -02 क्यू -9836 से दो टन की कटौती की गयी. परियोजना पदाधिकारी एके सिंह ने बताया कि केदला उत्खनन परियोजना से नये टेंडर में मात्र एक माह ही कोयला ठीक आया. इसके बाद लगातार ज्यादा पत्थर व मिट्टी मिला कोयला आने लगा. इसके कारण प्री वाशरी बैंकर के पास बड़े -बड़े पत्थरों का अंबार लग गया है. पत्थर मिला कोयला आने के कारण वाशरी के उत्पादन पर असर पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें