मांगों को लेकर झामुमो ने किया प्रदर्शन फोटो फाइल संख्या 5 कुजू बी: धरना पर बैठे कार्यकर्ता कुजू.झामुमो मांडू प्रखंड समिति ने सीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय, कुजू के समक्ष सोमवार को धरना -प्रदर्शन किया. समिति ने विस्थापितों के अधिकार को लेकर प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा. इसमें भूमि के बदले लंबित नौकरी अविलंब देने, सीआइएल की पुनर्वास नीति 2012 को रद्द करते हुए नयी भूमि अधिग्रहण नीति 2013 के तहत पुनर्वास नीति का निर्धारण करने, विस्थापितों को नौकरी, मुआवजा एवं समुचित पुनर्वास के तहत पक्का मकान व भूमिहीन विस्थापितों को भूमि देने, कुजू क्षेत्र की सभी परियोजनाअों के विस्थापितों को पहचान पत्र निर्गत करने, भूमि मुआवजा एक करोड़ रुपये प्रति एकड़ देने, दो एकड़ में एक नौकरी देने की सीमा को समाप्त करने, पुनर्वास स्थल पर खेल मैदान, सामुदायिक भवन, सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा, स्कूल के अलावा धार्मिक स्थल आदि की व्यवस्था की मांग की गयी है. उक्त मांगों को 15 दिनों के भीतर लागू करने की मांग की गयी है. मांगें पूरा नहीं करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी गयी है. कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहरलाल महतो ने की. संचालन संतोष कुमार ने किया. मौके पर जिला अध्यक्ष विनोद किस्कू, प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतो, रामचंद्र वर्मा, बलराम महतो, मोगलचंद्र पटेल, भुनेश्वर महतो उर्फ भुन्नू,पप्पू महतो, संतोष कुमार महतो, मो यूनुस, मनोज कुमार महतो, अरुण कुमार, अली हुसैन, प्रेम प्रसाद, बिरजू मुसहर, जतरू महतो, विनोद सिंह, प्रदीप कुमार, सुनील शर्मा, जगत करमाली, राजेश ठाकुर, हुलास मांझी, बीके झा, हरि महतो, राजनाथ महतो, महेंद्र दास आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
मांगों को लेकर झामुमो ने किया प्रदर्शन
मांगों को लेकर झामुमो ने किया प्रदर्शन फोटो फाइल संख्या 5 कुजू बी: धरना पर बैठे कार्यकर्ता कुजू.झामुमो मांडू प्रखंड समिति ने सीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय, कुजू के समक्ष सोमवार को धरना -प्रदर्शन किया. समिति ने विस्थापितों के अधिकार को लेकर प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा. इसमें भूमि के बदले लंबित नौकरी अविलंब देने, सीआइएल की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement