कुजू (रामगढ़) : कुजू ओपी क्षेत्र के तोपा में गुरुवार को माहौल बिगाड़ने की साजिश काे पुलिस ने विफल कर दिया. जानकारी के अनुसार, तोपा चौक के निकट एक आवास के पिछवाड़े में प्रतिबंधित चरबी मिलने की सूचना पर लाेगाें ने कांटा घर के पास टायर जला कर राेड जाम कर दिया.
सूचना पर कुजू ओपी प्रभारी बीके भगत, रमेश शर्मा, भूतनाथ सिंह मुंडा पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. कुछ लोगाें ने दुकानें बंद कराने की काेशिश की. इसी बीच तोपा चौक के पास दूसरे गुट के लोग जमा होने लगे. रामगढ़ एसडीओ सुनीता चौरसिया, डीएसपी दीपक कुमार व पुलिस इंस्पेक्टर मांडू दिनेश पासवान, घाटो ओपी प्रभारी राजेश मंडल बल के साथ तोपा पहुंचे. मामला शांत कराने का प्रयास किया.
ताेपा बस्ती से दाे हिरासत में : लगभग एक घंटे बाद डीएसपी व अन्य अधिकारी क्षेत्र का मुआयना करने तोपा बस्ती पहुंचे. पुलिस ने वहां जमा भीड़ हटाने काे काेशिश की, भीड़ से कुछ लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी.
पत्थरबाजी में डीएसपी सहित चार जवानाें को हल्की चोटें आयीं. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. पत्थरबाजी करनेवाले दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. तोपा में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. शांति बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने प्रमुख लोगों के साथ ओपी परिसर में बैठक की. मांडू सीओ रविंद्र कुमार व आइआरबी व पुलिस पदाधिकारी डेरा डाले हैं.