पतरातू : बालू उठाव मुद्दे को लेकर ट्रक मालिकों की बैठक गुरुवार को पीटीपीएस डैम पर हुई. बैठक में झारखंड ट्रक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर ओझा, झामुमो के केंद्रीय सचिव संजीव बेदिया व कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी उपस्थित थे. बैठक में ट्रक मालिकों ने अपनी समस्याओं को रखा.
बैठक में सरकार से पतरातू क्षेत्र के बालू घाटों पर शीघ्र चालान मुहैया कराने की मांग की गयी. सरकार इसमें देर करती है, तो अगली बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी. बालू उठाव रूकने से ट्रक मालिकों, चालकों व इसमें शामिल मजदूरों के सामने भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
मौके पर जयप्रकाश सिंह, इंद्रजीत, शेखर सिंह, संतोष, संजय यादव, अरविंद पोदार, शमसेर, वैद्यनाथ साव, चंदन गुप्ता, संजय कुमार, मुन्ना ओझा, प्रदीप साव, गुलफाम अंसारी, पनग ओझा, जावेद अंसारी, बबलू, महबूब आदि उपस्थित थे.