रामगढ़ : बाजार टांड़ स्थित जिला मैदान में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम को देखने पहुंचे तीन लोग पटाखे से घायल हो गये. बताया जाता है कि रावण दहन से पूर्व आतिशबाजी की जा रही थी. इसी क्रम में पटाखा भीड़ में जाकर गिर गया. इससे अफरा–तफरी मच गयी.
बंगाली टोला निवासी पवन कुमार (पिता स्व कर्ण सिंह), कुम्हार टोला के सन कुमार (पिता महेश करमाली) व रजरप्पा निवासी कटेमन तांती (पिता रामधनी तांती) शामिल हैं. तीनों का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में कराया गया.
पवन कुमार को आंख में चोट लगी है. उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है. भगदड़ की स्थिति होने से इसमें भी कुछ लोग घायल हो गये हैं.