Advertisement
सामाजिक कार्यक्रम को मिले प्राथमिकता : सूरतचंद्र
रामगढ़ : पंजाबी हिंदू बिरादरी, रामगढ़ की 29वीं वार्षिक आम सभा 30 जुलाई को माता वैष्णो देवी मंदिर के हॉल में हुई. आम सभा की अध्यक्षता बिरादरी के अध्यक्ष सूरत चंद्र वासुदेवा ने की. संचालन महासचिव महेश मारवाह ने किया. आम सभा में अध्यक्ष सूरतचंद्र बासुदेवा ने बिरादरी की भूमिका को और अधिक कारगर बनाने […]
रामगढ़ : पंजाबी हिंदू बिरादरी, रामगढ़ की 29वीं वार्षिक आम सभा 30 जुलाई को माता वैष्णो देवी मंदिर के हॉल में हुई. आम सभा की अध्यक्षता बिरादरी के अध्यक्ष सूरत चंद्र वासुदेवा ने की. संचालन महासचिव महेश मारवाह ने किया.
आम सभा में अध्यक्ष सूरतचंद्र बासुदेवा ने बिरादरी की भूमिका को और अधिक कारगर बनाने के लिए अधिक से अधिक सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने पर बल दिया.
उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष के दौरान किये जाने वाले संभावित कार्यक्रमों की रूप-रेखा से सभा को अवगत कराया. सभा के दौरान पंजाबी हिंदू नवयुवक संघ व पंजाबी हिंदू महिला समिति का चुनाव बिरादरी के सदस्य रमण मेहरा की अध्यक्षता में किया गया. बिरादरी के महासचिव महेश मारवाह ने सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए वित्तीय सत्र (2014-15) में संपन्न हुए सभी सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों की सफलता को सदस्यों की सक्रियता का परिणाम बताया. बिरादरी के कोषाध्यक्ष सुशील कुमार खोसला ने विगत एक वर्ष के दौरान आय-व्यय के ब्योरे को अवगत कराया.
बिरादरी के पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ अरोरा ने कहा कि सभी सदस्यों की कार्यशैली एक समान नहीं हो सकती है. फिर भी आपसी ताल मेल बना कर बिरादरी के विकास के लिए कार्य करने की आवश्यकता है.
आम सभा में मनोहर लाल मारवाह, राजीव चड्ढा, सूरज नारायण, सुभाष चंद्र मारवाह, नरेश चंद्र मारवाह, सुरेंद्र सोबती, जेके शर्मा, हेमेंद्र सोंधी, रमण मेहरा, हरीश कक्कड़, राजेंद्र पाल मारवाह, बलवंत राय मारवाह, ललित, सुशील, ओमकार, संजय बोहरा, गुरमीत कैंथ, अनिल छाबड़ा, राजकमल, विनोद वर्मा, रमण मेहरा, संजीव चड्ढा, अजीत अग्रवाल, संजीव मारवाह, द्वारिका नाथ, विनोद सलूजा, दर्शन शर्मा, सुरेश कपूर, रवींद्र, विजय सोबती, दिलीप कुमार शर्मा, प्रेमचंद्र शर्मा, पवन कुमार मित्तल, कैलाश शर्मा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement