36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुबिली कॉलेज बना विजेता

24 को होगी लड़कियों की प्रतियोगिता. भुरकुंडा : जुबिली कॉलेज, भुरकुंडा के तत्वावधान में चल रहे दो दिवसीय विनोबा भावे विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता का समापन मयूर स्टेडियम रिवर साइड में बुधवार को हुआ. फाइनल मैच जुबिली कॉलेज भुरकुंडा व पीकेआरएम धनबाद के बीच खेला गया. इसमें जुबिली कॉलेज की टीम ने धनबाद को […]

24 को होगी लड़कियों की प्रतियोगिता.
भुरकुंडा : जुबिली कॉलेज, भुरकुंडा के तत्वावधान में चल रहे दो दिवसीय विनोबा भावे विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता का समापन मयूर स्टेडियम रिवर साइड में बुधवार को हुआ. फाइनल मैच जुबिली कॉलेज भुरकुंडा व पीकेआरएम धनबाद के बीच खेला गया. इसमें जुबिली कॉलेज की टीम ने धनबाद को 15-12 से पराजित कर खिताब पर कब्जा कर लिया.
बुधवार को फाइनल से पूर्व खेले गये मैच में पीकेआरएम धनबाद ने जेजे कॉलज झरिया को एक इनिंग से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि विनोबा भावे विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति मनोरंजन प्रसाद सिन्हा, विशिष्ट अतिथि डीएसडब्ल्यू के डॉ मंजुला सांगा व कॉलेज के शासी निकाय के सचिव सह पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया.
मुख्य अतिथि श्री सिन्हा ने कहा कि संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. विश्वविद्यालय प्रबंधन खिलाड़ियों को हरसंभव मदद करने को तैयार है. शीघ्र ही होनहार खिलाड़ियों का बीमा भी कराया जायेगा.
अगले वर्ष जुबिली कॉलेज को ही मेजबानी देने की घोषणा की गयी. डॉ मंजूला सांगा ने कहा कि खिलाड़ियों को किसी प्रकार के संसाधन की कमी नहीं होने दी जायेगी. पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि कॉलेज द्वारा समय-समय पर इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है.
रेफरी की भूमिका श्याम रूप, स्वामी सिद्धार्थ बाउरी, धन किशोर तिग्गा, राकेश कुमार शर्मा, राहुल कुमार, प्रकाश, विकास कुमार ने निभायी. आयोजन को सफल बनाने में प्राचार्य आरके दास, डॉ एसपी पांडेय, यूएस पांडेय, मंजूर अहमद, शंभु प्रसाद, बाल कृष्णन, एसएस पांडेय, विभा राय, मिथिलेश कुमार, सुनील, गोपाल विश्वकर्मा, मनोज प्रसाद, पीके झा, एम पांडेय, आलोक कुमार, केदार राम आदि का योगदान रहा. बताया गया कि 24 जुलाई से लड़कियों के बीच खो-खो प्रतियोगिता करायी जायेगी. इसमें केबीडब्ल्यू हजारीबाग, एसएसएलडी धनबाद, जेएम कॉलेज भुरकुंडा व जुबिली कॉलेज भुरकुंडा की टीम भाग लेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें