Advertisement
दो लड़कियों के माओवादी कनेक्शन की जांच के बाद पुलिस का खुलासा, लड़कियों को जबरन ले गये थे नक्सली
रामगढ़ : पुलिस को शहर के एक निजी नर्सिग होम से दो युवती मिली है. इनके साथ माओवादियों ने अन्याय किया है. शादी का झूठा आश्वासन देकर दुष्कर्म किया गया है. दोनों महुआटांड़ (बोकारो) के गरीब परिवार से हैं. उक्त बातें आइजी (बोकारो) तदाशा मिश्र ने सदर अस्पताल, रामगढ़ में सोमवार को पत्रकारों से कही. […]
रामगढ़ : पुलिस को शहर के एक निजी नर्सिग होम से दो युवती मिली है. इनके साथ माओवादियों ने अन्याय किया है. शादी का झूठा आश्वासन देकर दुष्कर्म किया गया है. दोनों महुआटांड़ (बोकारो) के गरीब परिवार से हैं. उक्त बातें आइजी (बोकारो) तदाशा मिश्र ने सदर अस्पताल, रामगढ़ में सोमवार को पत्रकारों से कही.
उन्होंने कहा कि इन युवतियों के साथ अत्याचार किया गया है. वे माओवादियों के दल में स्वेच्छा से शामिल नहीं हुई थी, उन्हें जबरन नक्सलियों द्वारा अपने दल में ले जाया गया था. दोनों किसी तरह माआवादियों के चंगुल से बाहर निकली हैं.
इस तरह की 20 और लड़कियां फंसी हुई हैं. पुलिस उन लोगों को बाहर निकालने के लिए आवश्यक पहल करेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर असहाय लड़कियों की मदद की जायेगी.
वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई होगी : एसपी
रामगढ़ एसपी ने कहा कि वर्ष 2014 में बहामुनी नक्सल दस्ता में शामिल हुई थी. डेढ़ साल से संतोष महतो के दस्ता की सदस्य रही. भाकपा माओवादी के संतोष महतो, शंकर दा, सपन दा आदि ने दोनों लड़कियों के साथ शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण किया है.
वर्तमान में दोनों का इलाज किया जा रहा है. वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. आइजी तदाशा मिश्र ने दोनों गरीब लड़कियों को सहयोग के रूप में नकद राशि दी है. उन्होंने दो-दो हजार रुपये तत्काल दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement