भुरकुंडा : कृषि मंत्री योगेंद्र साव के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि राजकिशोर पांडेय ने बारिश से प्रभावित हुए घरों का जायजा लिया. श्री पांडेय ने दोतल्ला पंचायत अंतर्गत दुंदूवा में प्रभावित हुए बीपीएल कार्ड धारी धनेश राम के घर समेत अन्य लोगों के घरों को देखा व इसकी सूची तैयार की.
श्री पांडेय ने कहा कि सूची कृषि मंत्री को सौंपी जायेगी. मौके पर अंजन प्रसाद, रूपलाल साव, लव कुमार, गणोश राम, मुखी देवी, सरिता देवी, विक्कू रजक आदि उपस्थित थे.