28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आस्था का पर्व है मंडा : रोशनलाल

सिकनी में मंडा पर्व संपन्न छऊ नृत्य में रात भर झूमे लोग फोटो फाइल : 28 चितरपुर ए छऊ नृत्य कार्यक्रम का उदघाटन करते अतिथिदुलमी.दुलमी प्रखंड के सिकनी गांव में मंडा पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान शिवभक्तों ने दिन भर उपवास रख कर तालाब में स्नान किया. इसके बाद लोटन सेवा व दंडवत […]

सिकनी में मंडा पर्व संपन्न छऊ नृत्य में रात भर झूमे लोग फोटो फाइल : 28 चितरपुर ए छऊ नृत्य कार्यक्रम का उदघाटन करते अतिथिदुलमी.दुलमी प्रखंड के सिकनी गांव में मंडा पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान शिवभक्तों ने दिन भर उपवास रख कर तालाब में स्नान किया. इसके बाद लोटन सेवा व दंडवत करते हुए शिवालय मंदिर पहुंचे. भगवान शिव -पार्वती की पूजा-अर्चना की. छऊ नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि आजसू के केंद्रीय महासचिव रोशनलाल चौधरी व विशिष्ट अतिथि आजसू छात्र संघ के प्रदेश संयोजक राजीव जायसवाल थे. अतिथियों ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. इस दौरान मुख्य अतिथि श्री चौधरी ने कहा कि मंडा आस्था का पर्व है. विशिष्ट अतिथि श्री जायसवाल ने कहा कि मंडा पर्व में छऊ नृत्य का आयोजन होने से ग्रामीणों को एकजुट होने का अवसर मिलता है. कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर तुलाराम महतो, टुलू महतो, उमाशंकर महतो, शिव शंकर, रवींद्र जायसवाल, गौतम पटेल, गुड्डू राम, जय कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें