रामगढ : रामगढ़ अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार से प्रारंभ हो गयी. नामांकन के पहले दिन सोमवार को विभिन्न पदों के लिए पांच अधिवक्ताओं ने अपना नामांकन चुनाव समिति के समक्ष दाखिल किया.
मुख्य चुनाव पदाधिकारी अधिवक्ता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि आज विभिन्न पदों के लिए 14 नामांकन फार्म की बिक्री हुई है. इसमें से अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान अध्यक्ष अधिवक्ता प्रमोद कुमार सिंह ने नामांकन पत्र खरीदा.
सोमवार को पांच नामांकन पत्र दाखिल किये गये. इसमें महासचिव पद के लिए अधिवक्ता चंद्रिका सिंह व वर्तमान महासचिव सीताराम महतो, संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए जगत महतो, सह कोषाध्यक्ष के लिए गोपाल महतो तथा सदस्य पद के लिए ओंकार कुमार शामिल हैं. रामगढ़ अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए पांच सितंबर तक नामांकन दाखिल किये जायेंगे. चुनाव प्रक्रिया में सह चुनाव पदाधिकारी विनोद कुमार श्रीवास्तव व राधेश्याम महतो ने सहयोग प्रदान किया.