रामगढ़ : पुलिस ने नया बस पड़ाव के निकट एक बोलेरो सवारी गाड़ी नंबर जेएच02 वाई-5227 को जब्त कर थाना ले गयी. सवारी गाड़ी पर अवैध पोड़ा कोयला लदा हुआ है. पुलिस ने गाड़ी के चालक सतीश कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है.
चालक ने बताया कि उसने गाड़ी में पोड़ा कोयला कुजू फोरलेन घाटी में सुबह लादा है. उसे रांची ले जाना था. गाड़ी के मालिक मिथुन के कहने पर कोयला लादा गया है.