30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा शिक्षकों के मानदेय भुगतान पर चर्चा

रामगढ़ : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ प्रखंड इकाई की बैठक बुनियादी विद्यालय रामगढ़ के प्रांगण में हुई. बैठक में प्रखंड के पारा शिक्षकों के मानदेय भुगतान पर विस्तार से चर्चा की गयी. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश विश्वकर्मा व संचालन प्रखंड सचिव नागेश्वर नायक ने किया. मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष श्यामा शंकर भट्टाचार्य उपस्थित […]

रामगढ़ : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ प्रखंड इकाई की बैठक बुनियादी विद्यालय रामगढ़ के प्रांगण में हुई. बैठक में प्रखंड के पारा शिक्षकों के मानदेय भुगतान पर विस्तार से चर्चा की गयी.

अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश विश्वकर्मा संचालन प्रखंड सचिव नागेश्वर नायक ने किया. मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष श्यामा शंकर भट्टाचार्य उपस्थित थे. श्री मिथिलेश ने कहा कि झारखंड शिक्षा परियोजना रांची के आदेश निर्गत किया गया है, जिसमें प्रत्येक माह की पांच तारीख तक पारा शिक्षकों के मानदेय का भुगतान करना है.

लेकिन बीइइओ एवं बीपीओ रामगढ़ द्वारा इस आदेश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. इस संबंध में उनसे पूछे जाने पर कहा जाता है कि प्रखंड में कई तरह के कार्य हैं. मानदेय का काम भी किया जायेगा.

इस कारण ईद जैसे पर्व पर भी पारा शिक्षकों का मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया. निर्णय लिया गया कि इस संबंध में शिक्षक संघ झाशिप शिक्षा मंत्री से शिकायत करेगा. मौके पर सुरेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, नंदकिशोर राम, भरत भुषण, कांशी बेदिया, नवल किशोर मिश्र, मिनहाजुद्दीन आदि कई पारा शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें