Advertisement
बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ायी
रामगढ़ : मौसम खराब होने से लोग शुक्रवार को दिन भर परेशान रहे. सुबह से ही आसमान में घने बादल छाये हुए थे. सुबह आठ बजते -बजते रिमझिम बारिश शुरू हो गयी. पूरे दिन रामगढ़ शहर व इसके निकटवर्ती क्षेत्रों में बूंदाबांदी होती रही. बीच-बीच में तेज बारिश भी हुई. इसके कारण सड़क, बाजार पर […]
रामगढ़ : मौसम खराब होने से लोग शुक्रवार को दिन भर परेशान रहे. सुबह से ही आसमान में घने बादल छाये हुए थे. सुबह आठ बजते -बजते रिमझिम बारिश शुरू हो गयी. पूरे दिन रामगढ़ शहर व इसके निकटवर्ती क्षेत्रों में बूंदाबांदी होती रही. बीच-बीच में तेज बारिश भी हुई. इसके कारण सड़क, बाजार पर सन्नाटा रहा. यात्री वाहन भी कम चले.
बारिश ने बिगाड़ा पिकनिक का मजा :
कुजू : नववर्ष शुरू होते ही मौसम का मिजाज भी बदल गया. एक जनवरी रात से ही बारिश शुरू हो गयी थी. दो जनवरी को पूरे दिन भर बारिश हुई. इससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. पिकनिक मनानेवाले लोगों को काफी परेशानी हुई. बारिश के कारण लोग लोग घरों में ही दुबके रहे. जगह -जगह अलाव की व्यवस्था कर लोग आग तापते देखे गये. सड़क पर वाहनों का परिचालन भी कम हुआ. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई. यात्री बारिश में भींगते हुए अपने घर की ओर जाते हुए देखे गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement