30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यज्ञ को लेकर तोपा न्यू मंगरदाहा में भूमि पूजा

21 जनवरी से 25 जनवरी तक होगा महायज्ञ फोटो फाइल संख्या 2 कुजू बी : पूजा अर्चना करते श्रद्धालु कुजू.21 जनवरी से 25 जनवरी तक होनेवाले श्रीश्री 1008 रुद्र महायज्ञ व हनुमत प्राण प्रतिष्ठा देवी पिंडी पूजन कुल देवी की स्थापना को लेकर तोपा न्यू मंगरदाहा में भूमि पूजन किया गया. यज्ञाचार्य मनोज पांडेय, उप […]

21 जनवरी से 25 जनवरी तक होगा महायज्ञ फोटो फाइल संख्या 2 कुजू बी : पूजा अर्चना करते श्रद्धालु कुजू.21 जनवरी से 25 जनवरी तक होनेवाले श्रीश्री 1008 रुद्र महायज्ञ व हनुमत प्राण प्रतिष्ठा देवी पिंडी पूजन कुल देवी की स्थापना को लेकर तोपा न्यू मंगरदाहा में भूमि पूजन किया गया. यज्ञाचार्य मनोज पांडेय, उप आचार्य राकेश कुमार पांडेय, रवींद्र कुमार पांडेय, अविनाश शास्त्री, धीरज शास्त्री व राजेश पांडेय ने यजमान के रूप में पूजा में बैठे ललित राम, उमेश कुमार दास, द्वारिका गंझू, गुलाब रविदास, जयनंदन करमाली को पूजा करायी. मौके पर कुजू महाप्रबंधक एमके मिश्रा, तोपा पीओ एके सिंह, डीके सिन्हा, बीबी झा, रामजीत प्रसाद, धनेश्वर मांझी, राजेश्वर गंझू, राम भजनलाल महतो, देवराज सिंह, मुखिया निर्मल करमाली, महादेव रविदास, गोपेश्वर करमाली, मंगू मांझी, चंद्रनाथ करमाली, छोटन करमाली, ईश्वर गंझू, बंधू गंझू, वासुदेव गंझू, सुरेश रविदास, मनू गंझू, तेतर गंझू, रंजीत सिंह, भीखन गंझू, करमा गंझू, रामदेव गंझू, कामेश्वर गंझू, गणेश सिंह, अशोक केशरी, बजरंग सिंह, जगन्नाथ गंझू, गिरधारी गंझू आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें