22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड) मांगें पूरी नहीं होने पर 16 से बेमियादी चक्का जाम आंदोलन

फोटो 31गिद्दी2-बैठक में उपस्थित झामुमो के लोग व रैयत फ्लैग-रैयतों को लेकर झामुमो की बैठक, प्रबंधन को दी चेतावनी गिद्दी(हजारीबाग).रैयतों को लेकर झामुमो ने बुधवार को सतकडि़या गांव में बैठक की. इसकी अध्यक्षता नयाराम मांझी ने की. संचालन शिवजी बेसरा ने किया. बैठक में झामुमो के रामगढ़ जिला अध्यक्ष विनोद किस्कू ने कहा कि अरगडा […]

फोटो 31गिद्दी2-बैठक में उपस्थित झामुमो के लोग व रैयत फ्लैग-रैयतों को लेकर झामुमो की बैठक, प्रबंधन को दी चेतावनी गिद्दी(हजारीबाग).रैयतों को लेकर झामुमो ने बुधवार को सतकडि़या गांव में बैठक की. इसकी अध्यक्षता नयाराम मांझी ने की. संचालन शिवजी बेसरा ने किया. बैठक में झामुमो के रामगढ़ जिला अध्यक्ष विनोद किस्कू ने कहा कि अरगडा महाप्रबंधक और झामुमो के बीच पहले समझौता वार्ता हो चुकी है. इसके तहत अरगडा महाप्रबंधक सतकडि़या बस्ती के 15 रैयतों को अभी तक नौकरी नहीं दी गयी है. यहां के विस्थापितों को पुनर्वास नीति के तहत बसाया भी नहीं जा रहा है. इससे रैयतों के बीच नाराजगी है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन समझौते को लागू करने में वादाखिलाफी कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन न्यू गिद्दी सी नदी टोला में रैयती व गैरमजरूआ जमीन को खनन कर कोयला उत्पादन कर रहा है. कोयला उत्पादन के लिए हैवी ब्लास्टिंग दिन व रात में की जाती है. इससे सतकडि़या बस्ती के कई घरों में दरार आ गयी है. उन्होंने आशंका जाहिर की है कि यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है, लेकिन प्रबंधन इसके प्रति गंभीर नहीं है. उन्होंने प्रबंधन को चेतावनी दी कि 15 जनवरी तक सतकडि़या बस्ती के 15 लोगों को नौकरी व अन्य मांगें पूरी नहीं होगी, तो 16 जनवरी से गिद्दी सी में अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन किया जायेगा. बैठक में झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष लखनलाल महतो, राजेश टुडू, कालीदास मांझी, रूपन मांझी, सोनाराम मांझी, बाबूलाल मांझी, जीतेंद्र बेसरा, राजेश सोरेन, जगदीश बेसरा, तालेश्वर मरांडी, बिरसइ मांझी, विनोद सोरेन, तालो मांझी, कालीचरण मांझी, जगलाल, कंदन मांझी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें