फोटो 21गिद्दी1, 2, 3-मृतक मुड़मा, गिरफ्तार मुकेश तथा रोती बिलखती मृतक की पत्नी व बच्चे गांव के लोगों ने इस मामले की निंदा की मुड़मा मुंडा की पत्नी के आंखों में आंसू थम नहीं रहे थे गिद्दी(हजारीबाग).मुकेश मुंडा ने गुस्से में आकर अपने भाई मुड़मा मुंडा की हत्या डंडे से पीट कर कर दी. मुकेश को अब इसका पश्चाताप हो रहा है. मुकेश पर पहले भी संबंधी महिला की हत्या का इल्जाम लग चुका है. हालांकि इस संदर्भ में कोई मुकदमा उस पर दर्ज नहीं हुआ था, लेकिन उसके इस करतूत के बाद उस घटना की चर्चा हो रही है. मुड़मा की हत्या से कुर्रा गांव के कठेरा टोला के लोग मुकेश मुंडा उर्फ गिरगिट को कोस रहे हैं. मुड़मा मुंडा की पत्नी के आंखों में आंसू थम नहीं रहे हैं. वह रोते बिलखते कह रही थी कि अब हम दो बच्चों को देखभाल कैसे करेंगे. मुड़मा के बडे़ लड़के की उम्र लगभग आठ वर्ष है, जबकि उसकी बच्ची तीन-चार वर्ष की है. दोनों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ चुका है, लेकिन उन बच्चों को इसका आभास नहीं है. दोनों बच्चे अपनी मां को रोता बिलखता देख खामोश पड़ जाते हैं. मुड़मा चूना -पत्थर खदान में काम करता था और उसकी पत्नी भी चुना पत्थर में ही काम करती है. घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. अपने बच्चों का परवरिश को लेकर उसकी पत्नी कहती है कि भगवान ही हमलोगों का अब सहारा रह गया है. मुड़मा की सास कुछ दिनों से कुर्रा में ही है. मुड़मा की मौत उसने अपनी आंखों से देखा है. उसकी सास शवनी देवी का कहना है कि जिस तरह से मुकेश उसे पीट रहा था, उसे देख कर हमारा हाथ-पांव कांपने लगा और वहां से हम चल दिये. जब हम लौटे तो उसकी मौत हो चुकी थी.
मुकेश पर पहले भी लग चुका है हत्या का आरोप
फोटो 21गिद्दी1, 2, 3-मृतक मुड़मा, गिरफ्तार मुकेश तथा रोती बिलखती मृतक की पत्नी व बच्चे गांव के लोगों ने इस मामले की निंदा की मुड़मा मुंडा की पत्नी के आंखों में आंसू थम नहीं रहे थे गिद्दी(हजारीबाग).मुकेश मुंडा ने गुस्से में आकर अपने भाई मुड़मा मुंडा की हत्या डंडे से पीट कर कर दी. मुकेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement