36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंसानियत को शर्मशार करनेवाला हादसा

समाचार का फोटो फाइल 18पीटीआर में अफसोस जाहिर करते छात्रपतरातू. मदरसा अरबिया गरीब नवाज मसजिद कॉलोनी पीटीपीएस के शिक्षक व छात्रों ने पेशावर के आर्मी स्कूल में दहशतगर्दों के जरिये स्कूली बच्चों व स्टॉफ के कत्ल की पुरजोर मजम्मत की. मौके पर सभी छात्र व शिक्षकों ने अफसोस का इजहार करते हुए सभी छात्रों के […]

समाचार का फोटो फाइल 18पीटीआर में अफसोस जाहिर करते छात्रपतरातू. मदरसा अरबिया गरीब नवाज मसजिद कॉलोनी पीटीपीएस के शिक्षक व छात्रों ने पेशावर के आर्मी स्कूल में दहशतगर्दों के जरिये स्कूली बच्चों व स्टॉफ के कत्ल की पुरजोर मजम्मत की. मौके पर सभी छात्र व शिक्षकों ने अफसोस का इजहार करते हुए सभी छात्रों के लिए श्रद्धांजलि पेश की. मौलाना मो कफील मिसवाही ने कहा कि दहशतगर्दों के जरिये यह हादसा शर्मसार करनेवाला है. इस तरह से छोटे-छोटे बच्चों का मजलुमाना कत्ल करनेवालों का इस्लाम में कोई जगह नहीं है. दहशतगर्दों का कोई मजहब नहीं होता. इसकी जितनी निंदा की जाये, कम है. शोबाए हिफज के कारी गुलाम रब्बानी रिजवी ने छात्रों व उनके घरवालों के हक में दुख का इजहार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें