रजरप्पा : रजरप्पा प्रोजेक्ट के वीआइपी रेस्ट हाउस के समीप चिल्ड्रेन पार्क बन रहा है. इस पार्क में कई तरह के गुलाब, गेंदा, सूर्यमुखी सहित कई प्रकार के फूल व अशोक पेड़ समेत कई पेड़ लगाये गये हैं. यहां पर खास कर बच्चों को खेलने के लिए झूला, सलाइडर झूला, रेलिंग भी बनाये जा रहे है. पार्क में लोगों के बैठने के लिए जगह-जगह चेयर भी बनाया गया है.
यहां पर लाइट, झरना आदि का निर्माण कराया जा रहा है. बताया जाता है कि रजरप्पा प्रबंधन द्वारा लगभग 15 लाख की लागत से पार्क को विकसित किया जा रहा है. इसका उदघाटन जनवरी माह में किया जायेगा. फिलहाल पार्क में युद्ध स्तर पर काम जारी है. उधर, इस क्षेत्र के लोग चिल्ड्रेन पार्क के खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है.