भुरकुंडा : भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के नलकारी नदी के समीप बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में माली के पद पर कार्यरत मुकेश बैठा (20), पिता स्व किशोर बैठा का शव गुरुवार की सुबह बरामद किया गया. वह सुकरहुटु कांके, रांची का रहनेवाला था.
शव की पहचान जेब में रखे मतदान डय़ूटी के कागजात से हुई. इस पर अंकित मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर साथी मतदानकर्मियों ने बताया कि मुकेश की डय़ूटी खिजरी विधानसभा के बूथ नंबर 55 पर लगी थी. पिस्का में बने कलस्टर में मतदान के दिन अहले सुबह उसे मिरगी का दौरा पड़ा था. इसके बाद उसका इलाज हुआ. करीब दो घंटे बाद उसे फिर दौरा पड़ा. इसके बाद उसे वहीं आराम करने की बात कह कर सभी लोग अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हो गये. सुबह करीब 10 बजे मुकेश भी बूथ नंबर 55 पर पहुंचा.
यहां थोड़ी देर रूकने के बाद वह बगैर किसी को कुछ बताये चला गया. शव की बायीं आंख पर चोट के निशान हैं. चार माह पूर्व ही अनुकंपा के आधार पर उसकी नौकरी लगी थी. एक वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी. सूचना के बाद उसके परिजन भी भुरकुंडा ओपी पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बीएयू के कर्मी भी सूचना के बाद ओपी पहुंचे थे.