28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड के साथ) स्थायी सरकार से ही विकास

आओ हालात बदलें पर गोष्ठी का आयोजनफोटो फाइल : 25 चितरपुर ए गोष्ठी में शामिल लोगदुलमी.दुलमी प्रखंड के बुध बाजारा सीरु में प्रभात खबर द्वारा आयोजित आओ हालात बदलें पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान पोटमदगा मुखिया सेवधर पहान ने कहा कि झारखंड पिछड़ा राज्य बनता जा रहा है. गरीबी बढ़ रही है […]

आओ हालात बदलें पर गोष्ठी का आयोजनफोटो फाइल : 25 चितरपुर ए गोष्ठी में शामिल लोगदुलमी.दुलमी प्रखंड के बुध बाजारा सीरु में प्रभात खबर द्वारा आयोजित आओ हालात बदलें पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान पोटमदगा मुखिया सेवधर पहान ने कहा कि झारखंड पिछड़ा राज्य बनता जा रहा है. गरीबी बढ़ रही है व मजदूरों का पलायन हो रहा है. धनेश्वर कुंदन ने कहा कि यह अखबार की अच्छी पहल है. अस्थिरता के कारण विकास प्रभावित हो रहा है. लोगों के बीच राजनीतिक जागरूकता लाना होगा. मिन्हाज अंसारी ने कहा कि यह ज्वलनशील मुद्दा है. स्थायी सरकार नहीं होने के कारण झारखंड में लोगों को नौकरी नहीं मिल रही है. कुल्ही मुखिया सूरजनाथ सिंह ने कहा कि यह चुनाव राज्य का भविष्य तय करेगा. कार्तिक महतो ने कहा कि झारखंड में जाति व क्षेत्रीय आधार पर वोट होते रहे हंै. इसे बदलने की आवश्यकता है. रीझू महतो ने कहा कि स्थायी सरकार नहीं रहने के कारण यहां के लोग जिम्मेवार हैं. गोष्ठी को यमुना प्रसाद, फलेंद्र, सर्वेश कुमार महतो, मनोज कुमार झा, कार्तिक राम दांगी ने संबोधित किया. मौके पर मुखिया संजु चौधरी, सुधीर कुमार मंगलेश, रवि महतो, अर्जुन महतो, महेश महतो, सोनाराम महतो, चितरंजन महतो, सर्वेश कुमार, तुलसी महतो, अब्दुल जब्बार, निरंजन महतो, राजू महतो, बालेश्वर भोगता, बासुदेव महतो, देवाश महतो, कलेंद्र महतो आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें