30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 स्वास्थ्य केंद्रों का हो रहा है निर्माण

लोगों को मिलेगी 290 बेड की सुविधारामगढ़ : जिला निर्माण के बाद स्वास्थ्य सेवा की बुनियादी ढांचे का निर्माण कार्य चल रहा है. यहां अलग-अलग 14 स्वास्थ्य केंद्रों के लिए अस्पताल भवन का निर्माण हो रहा है. निर्माणाधीन पांच स्वास्थ्य केंद्रों में लोगों के लिए 290 बेड उपलब्ध होंगे. 14 निर्माणाधीन स्वास्थ्य कें द्र: जिला […]

लोगों को मिलेगी 290 बेड की सुविधा
रामगढ़ : जिला निर्माण के बाद स्वास्थ्य सेवा की बुनियादी ढांचे का निर्माण कार्य चल रहा है. यहां अलग-अलग 14 स्वास्थ्य केंद्रों के लिए अस्पताल भवन का निर्माण हो रहा है. निर्माणाधीन पांच स्वास्थ्य केंद्रों में लोगों के लिए 290 बेड उपलब्ध होंगे.

14 निर्माणाधीन स्वास्थ्य कें द्र: जिला के पतरातू शहरी स्वास्थ्य केंद्र में भवन निर्माण के 30 शय्या, सदर में 100 बेड एनआरइपी एवं 100 शय्या वाले मातृ शिशु अस्पताल आरइओ विभाग द्वारा बनाये जा रहे हैं. मांडू प्राथमिक स्वास्थ्य में 30 बेड का अस्पताल भवन निर्माण एवं गोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 बेड का अस्पताल बन रहा है.

इसके अलावा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चितरपुर, स्वास्थ्य उप केंद्र नेमरा, स्वास्थ्य उपकेंद्र दोहाकातू, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य के द्र कुजू, सिविल सजर्न कार्यालय, स्वास्थ्य उपकेंद्र पालू पतरातू, स्वास्थ्य उपकेंद्र बारलौंग रामगढ़, स्वास्थ्य उपकेंद्र रजरप्पा व स्वास्थ्य उपकेंद्र सुतरी गोला में भवन का निर्माण कार्य चल रहा है.
– संजय शुक्ला –

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें