सरैयाहाट : दुमका-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर ओड़तारा पेट्रोल पंप के पास टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर पलट गयी. यह गाड़ी नोनीहाट से हंसडीहा जा रही थी. चालक गाड़ी को काफी तीव्र गति से चला रहा था.
गाड़ी में कु ल आठ व्यक्ति सवार थे. इनमें से सोबीत तूरी के हाथ में काफी चोट लग गयी. उसे इलाज के लिए पीएचसी सरैयाहाट लाया गया. वह बौंसी का रहने वाला है. पुलिस ने जेएच 04 एफ 7267 की उक्त मैजिक वाहन को जब्त कर लिया है.