हेडिंग-वारंट व कुर्की आदेश का निष्पादन शीघ्र करें 370 वारंट व 36 कुर्की आदेश हैंअसामाजिक तत्वों पर रहेगी नजरकोषांगों का गठन व चुनाव कर्मियों का डाटा बेस तैयार फोटो फाइल 26आर-बी-जानकारी देते उपायुक्त व अन्य.रामगढ़. विधान सभा चुनाव की घोषणा के बाद रविवार को रामगढ़ के उपायुक्त अबु इमरान ने पत्रकार सम्मेलन कर कई जानकारी दी. उपायुक्त ने कहा कि रामगढ़ जिले में रामगढ़ विधान सभा के अलावा बड़कागांव व मांडू विधान सभा का हिस्सा ही पड़ता है. रामगढ़ जिले में तीनों विधान सभा का क्षेत्र मिला कर मतदाताओं की कुल संख्या छह लाख छह हजार 399 है. इसमें रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या दो लाख 84 हजार 639 है. बड़कागांव विधान सभा क्षेत्र रामगढ़ जिला में पड़ने वाले क्षेत्र में कुल मतदाता एक लाख 62 हजार 402 हैं. मांडू विधान सभा क्षेत्र के रामगढ़ जिला में पड़नेवाले क्षेत्र में कुल मतदाता एक लाख 59 हजार 358 हैं. जिला भर में कुल मतदान केंद्र 651 हैं. इसमें रामगढ़ विधान सभा में 289, मांडू विधान सभा में 174 मतदान कें द्र तथा बड़कागांव विधान सभा क्षेत्र के रामगढ़ जिला में पड़नेवाले मतदान केंद्रों की संख्या 182 हैं. चुनाव नये इवीएम पोस्ट 2006 के माध्यम से होगा : उपायुक्त ने बताया कि बड़कागांव विधान सभा क्षेत्र के लिए एलआरडीसी व रामगढ़ विधान सभा के लिए एसडीओ निर्वाची पदाधिकारी होंगे. चुनाव नये इवीएम पोस्ट 2006 के माध्यम से होगा. इसका प्रशिक्षण दिया गया है. चुनाव को लेकर सभी कोषांगों का गठन कर दिया गया है. चुनाव कर्मियों का डाटा बेस तैयार किया जा रहा है. जिला व प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है. चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. जिले भर के लंबित 370 वारंट व 36 कुर्की आदेश को तत्काल निष्पादन करने का भी निर्देश दिया गया है. पत्रकार सम्मेलन में एसडीओ केके राजहंस, सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी अजितेश कुमार, एसडीपीओ अशोक कुमार, डीएसपी मुख्यालय मंजरुल होदा, कार्यपालक दंडाधिकारी सुनील कुमार सिंह व संजय कुमार मौजूद थे.
BREAKING NEWS
लीड) फ्लैग-विस चुनाव के संचालन की तैयारी पूरी : उपायुक्त
हेडिंग-वारंट व कुर्की आदेश का निष्पादन शीघ्र करें 370 वारंट व 36 कुर्की आदेश हैंअसामाजिक तत्वों पर रहेगी नजरकोषांगों का गठन व चुनाव कर्मियों का डाटा बेस तैयार फोटो फाइल 26आर-बी-जानकारी देते उपायुक्त व अन्य.रामगढ़. विधान सभा चुनाव की घोषणा के बाद रविवार को रामगढ़ के उपायुक्त अबु इमरान ने पत्रकार सम्मेलन कर कई जानकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement