20बीएचयू-4-धनतेरस पर सजा इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम. धनतेरस का शुभ मुहूर्त रात 12.44 बजे तक दीपावली कल, 24 को गोवर्धन पूजा 25 को भइया दूज व चित्रगुप्त पूजा.भुरकुंडा. 21 अक्तूबर को धनतेरस है. इसी दिन रात 12.44 बजे तक धनतेरस का मुहूर्त है. 22 अक्तूबर को छोटी दीपावली होगी. जबकि 23 अक्तूबर को दीपों का पर्व दीपावली मनाया जायेगा. इसी दिन रात को काली पूजा होगी. 24 अक्तूबर को गोवर्धन पूजा व 25 अक्तूबर को भइया दूज व चित्रगुप्त पूजा होगी. इन त्योहारों को लेकर भुरकुंडा कोयलांचल के बाजार सज-धज कर तैयार हैं. बड़े-छोटे बाजार में धनतेरस की बहार छायी हुई है. बाजार में पटाखे, पूजा सामग्री, दीया व विद्युत सजावट के सामान लोग खरीद रहे हैं. बाजार में बढ़ी रौनक : धनतेरस को लेकर भुरकुंडा बाजार समेत सौंदा डी, रिवर साइड व सेंट्रल सौंदा के बाजार में ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. दुकानों में ऑफर की बहार है. इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, बरतन व ज्वेलरी की दुकानों पर सबसे अधिक खरीदार जुट रहे हैं. दोपहिया वाहनों के शोरूम में भी वाहनों की बुकिंग चल रही है. चारपहिया वाहन खरीदने के लिए भी कई लोग रामगढ़ व रांची में बुकिंग करा रहे हैं. बरतन विक्रेता ने बताया कि अब लोगों को कांसा, पीतल के बरतनों बजाय स्टाइलिश बरतन ज्यादा भा रहे हैं. यहां लगेगा ग्राहकों का जमावड़ा : धनतेरस के मौके पर भुरकुंडा बाजार के हीरो मोटरसाइकिल शोरूम हरियाली, बजाज का मां तारा ऑटो, टीवीएस, होंडा, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम के शोरूम पूजा मेगा मार्ट, ओम एजेंसी, गौतम एजेंसी, अरुण वीडियो, दुर्गा मोबाइल, फर्नीचर शोरूम नेहा फर्नीचर, झारखंड बेडिंग स्टोर, ज्वेलरी शोरूम में विजय ज्वेलर्स, कलावती ज्वेलर्स, पम्मी ज्वेलर्स व गणेश ज्वेलर्स में ग्राहकों की भीड़ होने की संभावना है.
BREAKING NEWS
लीड) धनतेरस आज, सज-धज कर तैयार है बाजार
20बीएचयू-4-धनतेरस पर सजा इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम. धनतेरस का शुभ मुहूर्त रात 12.44 बजे तक दीपावली कल, 24 को गोवर्धन पूजा 25 को भइया दूज व चित्रगुप्त पूजा.भुरकुंडा. 21 अक्तूबर को धनतेरस है. इसी दिन रात 12.44 बजे तक धनतेरस का मुहूर्त है. 22 अक्तूबर को छोटी दीपावली होगी. जबकि 23 अक्तूबर को दीपों का पर्व दीपावली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement