आपदा से निबटने के लिए तैयार रहेंरामगढ़. चक्रवाती तूफान हुदहुद को लेकर उपायुक्त की गोपनीय शाखा में उपायुक्त अबू इमरान की अध्यक्षता में आपात बैठक हुई. बैठक में जिले के तमाम सरकारी विभागों के अधिकारी मौजूद थे. उपायुक्त ने बैठक के दौरान आपदा से निबटने के लिए हर संभव तैयारी करने का निर्देश दिया. 12 जून को जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में जेसीबी व क्रेन की व्यवस्था रखने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. बिजली विभाग के अधिकारियों से तूफान से निबटने की तैयारी की जानकारी मांगी. बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तूफान का आकलन करते हुए बिजली आपूर्ति बंद कर दी जायेगी. जिले भर के ममता वाहन को एंबुलेंस के रूप में अपने-अपने क्षेत्र में तैनात करने का आदेश दिया गया. बीएसएनएल के अधिकारियों को भी सेवा दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया. जिले के सभी सरकारी अस्पतालों व सीसीएल अस्पताल को भी आपात स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.
फ्लैग-हुदहुद को लेकर उपायुक्त ने की आपात बैठक
आपदा से निबटने के लिए तैयार रहेंरामगढ़. चक्रवाती तूफान हुदहुद को लेकर उपायुक्त की गोपनीय शाखा में उपायुक्त अबू इमरान की अध्यक्षता में आपात बैठक हुई. बैठक में जिले के तमाम सरकारी विभागों के अधिकारी मौजूद थे. उपायुक्त ने बैठक के दौरान आपदा से निबटने के लिए हर संभव तैयारी करने का निर्देश दिया. 12 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement