फोटो फाइल : 20 चितरपुर जे मंदिर में सफाई करती महिलाएंरजरप्पा.रजरप्पा मंदिर स्थित मां छिन्नमस्तिके मंदिर में बुधवार को विकास समिति भुचूंगडीह द्वारा साफ-सफाई की गयी. समिति के सदस्यों ने दुकानदारों व श्रद्धालुओं को मंदिर परिक्षेत्र में गंदगी नहीं फैलाने की अपील की. मौके पर अकला करमाली रघुवीर चौधरी, बरतु करमाली, अनिता देवी, शांति, तालो, चमेली, दिपाली, ननकी, मुनवा, अंबावती देवी, दीनाराम मांझी, झुनिया देवी, दिनाराम मांझी, आदित्य कुमार, दिगंबर, तुलेश्वर आदि शामिल थे.