स्थानीय लोगों ने प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन हेवी ब्लास्टिंग पर रोक लगाने और दरार पड़े मकानों की मरम्मत कराने की मांग फोटो – 2 घाटो -2 मकानों में पड़े दरार 2 घाटो -3 स्थिति का जायजा लेते सीसीएल अधिकारी घाटोटांड़. सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना से सटे लइयो चौक के कई मकानों में हेवी ब्लास्िंटग से दरारें पड़ गयी हैं. मकान ढहने के डर से यहां के लोग ब्लास्िंटग के समय घर से भागने लगते हैं . इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने झारखंड उत्खनन परियोजना प्रबंधन को ज्ञापन सौंप हेवी ब्लास्टिंग पर रोक लगाने और दरार पड़े मकानों की मरम्मत कराने की मांग की है. झारखंड उत्खनन परियोजना में आउटसोर्सिंग के तहत ओबी उठाने का काम एक प्राइवेट कंपनी द्वारा कराया जा रहा है. काम के दौरान कंपनी द्वारा किये जा रहे हेवी ब्लास्टिंग से लइयो चौक के कई मकानों व दुकानों में दरारें पड़ गयी हैं. जिसको लेकर लोगों में कंपनी के प्रति गुस्सा है. सीसीएल प्रबंधन ने दरार पड़े मकानों का कराया सर्वे स्थानीय सीसीएल प्रबंधन ने शनिवार को दरार पड़े मकानों का सर्वे कराया. जिसमें मुख्य रूप से परियोजना के वरीय खान प्रबंधक एमके पांडेय शामिल थे. उन्होंने इलाके का मुआयना करने के उपरांत कहा कि जल्द से जल्द मकानों को मरम्मत कराने का प्रयास किया जायेगा तथा ब्लास्टिंग पर नियंत्रण रखा जायेगा. मौके पर आवेदकों (ग्रामीणों ) की ओर से गौरीशंकर शर्मा, गोविंद साव,मो मिर्जा, कलीम अंसारी, सिधेश्वर सिंह , मो इसराइल , मो यासीन आदि उपस्थित थे .
BREAKING NEWS
ब्लास्टिंग से मकानों में पड़े दरार
स्थानीय लोगों ने प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन हेवी ब्लास्टिंग पर रोक लगाने और दरार पड़े मकानों की मरम्मत कराने की मांग फोटो – 2 घाटो -2 मकानों में पड़े दरार 2 घाटो -3 स्थिति का जायजा लेते सीसीएल अधिकारी घाटोटांड़. सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना से सटे लइयो चौक के कई मकानों में हेवी ब्लास्िंटग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement