21 सूत्री मांगों पर आरकेएमयू ने की बिरसा पीओ से वार्ता.
Advertisement
मजदूरों की समस्याओं को दूर करने की मांग
21 सूत्री मांगों पर आरकेएमयू ने की बिरसा पीओ से वार्ता. उरीमारी : मजदूरों से जुड़े 21 सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन ने गुरुवार को सीसीएल बिरसा परियोजना पदाधिकारी से वार्ता की. वार्ता में यूनियन ने पीसीसी, वेलफेयर व हाउसिंग कमेटी की बैठक नियमित अंतराल पर कराने, परियोजना क्षेत्र के कैंटीन में […]
उरीमारी : मजदूरों से जुड़े 21 सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन ने गुरुवार को सीसीएल बिरसा परियोजना पदाधिकारी से वार्ता की. वार्ता में यूनियन ने पीसीसी, वेलफेयर व हाउसिंग कमेटी की बैठक नियमित अंतराल पर कराने, परियोजना क्षेत्र के कैंटीन में व्यवस्था को सुधारने, परियोजना क्षेत्र में मोटरसाइकिल शेड बनाने, एमटीके कार्यालयों की मरम्मत कराने, दूर-दराज से आने वाले मजदूरों के लिए नये क्वार्टरों का निर्माण कराने, बिरसा परियोजना के लिए नया ऐंबुलेंस देने, उरीमारी डिस्पेंसरी में डॉक्टर की नियमित ड्यूटी देने, मजदूरों को हाफ गम बूट देने, वेतन भुगतान प्रत्येक माह एक या दो तारीख को करने, मजदूरों के कार्यों को समय पर कराने के लिए क्लर्कों को संडे ड्यूटी देने, कैडर स्कीम पूरा करने वाले मजदूरों को प्रमोशन देने, मजदूरों के क्वार्टरों की मरम्मत कराने समेत खदानों में मानके अनुरूप बेंचिंग, हॉल रोड बनाने, पेयजल, लाइटिंग व शेड की व्यवस्था करने की मांग की.
यूनियन की मांगों पर परियोजना पदाधिकारी डीके रामा ने परियोजना को नया एंबुलेंस देने, पीसीसी की बैठक प्रत्येक महीने, वेलफेयर कमेटी की बैठक प्रत्येक तीन माह में करने, मजदूरों को क्वार्टर आवंटित करने, डिस्पेंसरी में डॉक्टर व दवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
अन्य मांगों पर भी शीघ्र सकारात्मक पहल करने की बात कही. वार्ता में प्रबंधन की ओर से खान प्रबंधक रामेश्वर मुंडा, ऋषभ, यूनियन की ओर से क्षेत्रीय सचिव देवेंद्रकुमार सिंह, अध्यक्ष एसएन प्रसाद, विमल बिहारी श्रीवास्तव, रामकिंकर सिंह, मोतीलाल सिंह, अमित कुमार, एससी मोदी, अमरेंद्र कुमार सिंह, रामा भुइयां, अरुण कुमार गुप्ता, रामसुमेरन, गोविंद महतो शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement