17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दिन में इंदिरा आवास पूर्ण करें

पदाधिकारियों के साथ डीसीने की बैठक रामगढ़ : जिले भर के सभी विभागों के तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपायुक्त ने क्रमवार विकास योजनाओं की समीक्षा की. विशेष प्रमंडल की समीक्षा के दौरान यह बात सामने आयी कि पोटमदग्गा स्थित तहसील कचहरी का निर्माण अभी […]

पदाधिकारियों के साथ डीसीने की बैठक

रामगढ़ : जिले भर के सभी विभागों के तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपायुक्त ने क्रमवार विकास योजनाओं की समीक्षा की. विशेष प्रमंडल की समीक्षा के दौरान यह बात सामने आयी कि पोटमदग्गा स्थित तहसील कचहरी का निर्माण अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है. इस पर उपायुक्त ने तहसील कचहरी जल्द पूरा कर जिला को जानकारी देने को कहा. विशेष प्रमंडल के अधिकारियों ने बताया कि उद्योग भवन का निर्माण पूरा कर विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया है.

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि इस योजना के लंबित डीसी बिल का समायोजन करते हुए अगली बैठक में सूचना दें. लघु सिंचाई की समीक्षा में उपायुक्त ने लंबित माइक्रो लिफ्ट के कार्यो को पूरा करने का निर्देश दिया. समाज कल्याण विभाग के तहत बनाये जा रहे आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्य को भी पूरा करने को कहा.

दोषी संवेदकों को काली सूची में डालने का निर्देश : पीएमजीएसवाइ व राज्य संपोषित योजनाओं की समीक्षा के बाद उपायुक्त ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को प्रधान सचिव द्वारा आयोजित बैठक में दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए योजनाओं को पूरा करने को कहा. दोषी संवेदकों के कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्हें काली सूची में डालने को कहा. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत दुलमी प्रखंड में बन रहे एक हजार मैट्रिक टन के अनाज गोदाम व मांडू प्रखंड में बन रहे कृषि तकनीकी सूचना केंद्र का कार्य 15 दिनों के अंदर पूरा करने को कहा गया. उन्होंने भवन निर्माण विभाग को नवनिर्मित समाहरणालय भवन के नक्शे व पदाधिकारियों के कार्यालयों की सूची उपलब्ध कराने को कहा.

आइएपी योजनाओं की समीक्षा के बाद उपायुक्त ने निर्देश दिया कि वर्ष 2013-14 की सभी योजनाओं को इस माह के अंत तक सभी एजेंसियां पूरा करें. जिले भर इंदिरा आवास योजना की समीक्षा के बाद उपायुक्त ने प्रखंडवार लक्ष्य निर्धारित किया है. रामगढ़ प्रखंड को 15, मांडू को 50, पतरातू को 50, चितरपुर को 25, दुलमी को 50 व गोला प्रखंड को 30 इंदिरा आवास निर्माण पूरा करने का लक्ष्य बीडीओ को दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें