30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों को मांगनी पड़ी माफी

ऑपरेटर की पिटाई का मामला घाटोटांड़ : सीसीएल की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना में ऑपरेटर के साथ दो अधिकारियों द्वारा की गयी मारपीट का मामला तूल पकड़ लिया है. इस घटना के विरोध में परियोजना के मजदूरों ने विभिन्न श्रमिक संगठन के सहयोग से परियोजना का उत्पादन कार्य बुधवार को सुबह नौ बजे से ठप […]

ऑपरेटर की पिटाई का मामला

घाटोटांड़ : सीसीएल की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना में ऑपरेटर के साथ दो अधिकारियों द्वारा की गयी मारपीट का मामला तूल पकड़ लिया है. इस घटना के विरोध में परियोजना के मजदूरों ने विभिन्न श्रमिक संगठन के सहयोग से परियोजना का उत्पादन कार्य बुधवार को सुबह नौ बजे से ठप करा दिया. मजदूर दोषी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से बरखास्त करने व उन पर मुकदमा चलाने की मांग कर रहे थे.

जानकारी के मुताबिक, ऑपरेटर तेजेंद्र महतो डंपर से ओबी लेकर खदान से बाहर निकल रहा था. इस दौरान डंपर से पत्थर गिरा. इसके कारण ओवरमैन रणविजय सिंह व मैनेजर एके सरकार पर कीचड़ पड़ गया. इससे गुस्साये दोनों ने तेजेंद्र महतो के साथ मारपीट की. परियोजना के ऑपरेटर ने इस घटना का विरोध किया. प्रबंधन के परियोजना पदाधिकारी ने पहल करते हुए उचित कार्रवाई का भरोसा दिया. इसके बाद भी मजदूर नहीं माने. वे लोग बुधवार को सुबह नौ बजे से परियोजना का उत्पादन कार्य ठप करा दिया. इसके बाद पीट ऑफिस में आंदोलनकारी मजदूरों व परियोजना पदाधिकारी के बीच वार्ता हुई. इसमें आरोपी अधिकारियों द्वारा सार्वजनिक रूप से उक्त ऑपरेटर से माफी मांग कर भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने का वादा किया गया. इसके बाद मजदूर काम पर वापस गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें