28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर छात्र-छात्राओं के दल ने किया नृत्य, उमड़ी भीड़

उपायुक्त ने सेल्फी लेकर लोगों को किया मतदान के लिए प्रेरित रामगढ़ : शुक्रवार की शाम मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप को लेकर सुभाष चौक पर पैक्स मॉक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक लता तिर्की व उनकी टीम ने किया. कार्यक्रम में उपायुक्त राजेश्वरी बी भी शामिल हुईं. […]

उपायुक्त ने सेल्फी लेकर लोगों को किया मतदान के लिए प्रेरित

रामगढ़ : शुक्रवार की शाम मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप को लेकर सुभाष चौक पर पैक्स मॉक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक लता तिर्की व उनकी टीम ने किया. कार्यक्रम में उपायुक्त राजेश्वरी बी भी शामिल हुईं.
सुभाष चौक पर अचानक छात्र-छात्राओं के दल ने नृत्य कार्यक्रम पेश किया, तो लोग आश्चर्यचकित हो गये. दल में रामगढ़ महाविद्यालय व छोटानागपुर महाविद्यालय के एनएसएस के विद्यार्थी शामिल थे. दल ने दो कार्यक्रम प्रस्तुत किये. दल ने लोगों को शत- प्रतिशत मतदान करने की अपील की.
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि रामगढ़ जिला में छह लाख 35 हजार मतदाता हैं. इसमें युवा मतदाता पहली बार मतदान करेंगे. उनसे उपायुक्त ने अपने मतदान के साथ-साथ अपने परिवार के सभी सदस्यों का मतदान सुनिश्चित कराने की अपील की. दिव्यांग व अन्य आम मतदाताओं से भी उपायुक्त ने शत- प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने की अपील की.
कार्यक्रम को सफल बनाने में नीति आयोग की फेलो पूजा कुमारी, डीएमएफटी की फेलो शिल्पी ठाकुर, जाहिद, शहजाद, देवानंद, लोकेश, स्वस्थ भारत प्रेरक स्वाति शर्मा, सीडीपीओ आरती कुमारी व नचिकेता ने योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें