चितरपुर : चितरपुर के नीम टोला स्थित राजकुमार किशोरिया के घर में अज्ञात लोगों ने शुक्रवार रात में प्रतिबंधित मांस की हड्डी को फेंक दिया. शनिवार सुबह जब घर के लोग उठे, तो देखा कि आंगन व घर में कई जगहों पर हड्डियों को फेंका गया है. इसकी सूचना रजरप्पा पुलिस को दी गयी.
रजरप्पा थाना के सब इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक विजय कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार, रामप्रताप सिंह सदलबल पहुंचे और मामले की जांच की आैर आस-पास के कई लोगों से पूछताछ की. उधर, राजकुमार किशोरिया के परिजनों ने कहा कि वर्ष 2014 में भी मेरे घर में पत्थरबाजी की गयी थी.
उस समय कुछ लोगों ने घटना की सूचना थाना में देने से मना कर दिया था. अब पुनः शुक्रवार रात घर में 10-12 जगह प्रतिबंधित मांस की हड्डियों को फेंक दिया गया. इससे हमलोगों में दहशत और रोष है. उधर, घर में हड्डी फेंके जाने के बाद यहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी.