ठगी.पेट्रोल पंप की मालकिन को दिया था प्रलोभन
Advertisement
दो साइबर अपराधी गिरफ्तार
ठगी.पेट्रोल पंप की मालकिन को दिया था प्रलोभन गोला : मध्यप्रदेश पुलिस ने गोला पुलिस की मदद से भुभई गांव से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से आधा दर्जन एटीएम कार्ड, पांच पासबुक व चेक बुक को बरामद किया है. मध्यप्रदेश पुलिस ने सचिन करमाली व आशीष करमाली को […]
गोला : मध्यप्रदेश पुलिस ने गोला पुलिस की मदद से भुभई गांव से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से आधा दर्जन एटीएम कार्ड, पांच पासबुक व चेक बुक को बरामद किया है. मध्यप्रदेश पुलिस ने सचिन करमाली व आशीष करमाली को पूछताछ के बाद अपने साथ ले गयी.
गोला थाना प्रभारी सलीमउद्दीन ने बताया कि मध्यप्रदेश के खंडवा जिला अंतर्गत पंधाना थाना से सब इंस्पेक्टर सुनील सिंह भंवरी, उप निरीक्षक लादू सिंह भंवर, हवलदार राजेश मिश्रा को लेकर आरोपितों को पकड़ने के लिए भुभई में छापामारी की गयी. एमपी पुलिस के अनुसार, थाना क्षेत्र स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप की संचालक ममता सोलंकी ने थाना में एक लाख 29 हजार रुपये ठगी करने के मामले में गोला थाना के भुभई गांव के सचिन करमाली व आशीष करमाली पर मामला दर्ज कराया था.
इन युवकों ने ममता सोलंकी से एक अन्य रिलायंस पेट्रोल पंप खुलवाने के लिए एक लाख 29 हजार रुपये बैंक ऑफ इंडिया गोला शाखा में जमा कराया. कुछ दिन बाद और दो लाख रुपये की मांग फोन से की गयी. इसके बाद संदेह होने पर ममता सोलंकी ने थाना में सूचना दी. पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ करने के बाद गोला के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा पहुंच कर प्रबंधक से कई जानकारी ली. इसमें प्रबंधक ने बताया कि इन खातों से बड़ी रकम का लेन-देन हुआ है. फिलहाल इन खातों को बंद कर दिया गया है.
बैंक प्रबंधक ने बताया कि इनके दूसरे खातों को पुणे, महाराष्ट्र व सतना (एमपी) से साइबर क्राइम की सूचना पर पहले से ही बंद कर दिया गया है. चर्चा यह भी है कि इन युवकों ने कई लोगों को चूना लगाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement