गोला पुलिस ने एक नेत्रहीन व्यक्ति को लूटपाट मामले का चश्मदीद गवाह बना दिया. जब नेत्रहीन न्यायालय में अपना बयान दर्ज कराने पहुंचा, तो न्यायाधीश सहित सभी लोग हक्के – बक्के रह गये. यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. जानकारी के अनुसार, गोला थाना में कांड संख्या 41/2016 के तहत लूटपाट का मामला दर्ज किया गया था.
इसमें एक व्यक्ति से रुपये की लूट हुई थी. इस मामले में पुलिस ने गोला थाना क्षेत्र के बड़की कोइया निवासी चुनूवा करमाली को गवाह बनाया था. पिछले दिनों न्यायालय से गवाही देने के लिए उसे नोटिस भेजा गया. लूटकांड के पीड़ित व्यक्ति ने भी चुनूवा को गवाही देने के लिए न्यायालय आने को कहा. चुनूवा कोर्ट का नोटिस पाकर न्यायालय पहुंचा.
उन्होंने न्यायधीश को बताया कि वह देख नहीं सकता है. किसने मेरा नाम दे दिया, इस पर न्यायाधीश ने चुनूवा को वापस भेज दिया. इस संदर्भ में चुनूवा ने बताया कि उसने 35 वर्षों में दुनिया नहीं देखी है. हमें लोग पकड़ कर घर से बाहर और अंदर करते हैं.