23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादेव मंडा मंदिर की होगी मरम्मत : मंत्री

रामगढ़ : 19 मई को कैथा में आयोजित मंडा को लेकर कैथा मंडा पूजा समिति के सदस्यों ने रविवार को समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार महतो के नेतृत्व में मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी से मुलाकात की. समिति के सदस्यों ने मंत्री को बुके देकर सम्मानित किया. मंडा पूजा में मंत्री को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया […]

रामगढ़ : 19 मई को कैथा में आयोजित मंडा को लेकर कैथा मंडा पूजा समिति के सदस्यों ने रविवार को समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार महतो के नेतृत्व में मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी से मुलाकात की. समिति के सदस्यों ने मंत्री को बुके देकर सम्मानित किया. मंडा पूजा में मंत्री को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया. मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने इस पर सहमति प्रदान की. मंडा पूजा के विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, जिला बीस सूत्री सह मांडू विधानसभा क्षेत्र प्रभारी तिवारी महतो, नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया, नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो होंगे. मंत्री से मिलने गये ग्रामीणों ने महादेव मंदिर की मरम्मत आैर सुंदरीकरण को लेकर मंत्री से आग्रह किया.

इस पर मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में देवालय लोक आस्था व पवित्रता का स्थान होता है. उन्होंने महादेव मंदिर की मरम्मत कराने के लिए हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया. मंत्री से मिलनेवालों में वार्ड पार्षद वार्ड नंबर 26 के देवधारी महतो, कौलेश्वर महतो, अशेश्वर महतो, रतनलाल महतो, लेदु महतो, दशरथ महतो, किस्टो महतो, कपूरचंद महतो, उमेश कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें