रामगढ़ : राज्य के जल संसाधन पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री सह रामगढ़ विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी ने रामगढ़ को विकास के मामले में अव्वल बनाने को कहा है. उन्होंने कहा कि इस काम को मिल कर सफल बनाया जा सकता है. नगर परिषद चुनाव में जो लोग नव निर्वाचित होकर वार्ड पार्षद के रूप में आये हैं, उन सभी को विकास करने की दिशा में सदैव अग्रसर रहना होगा. इसके कारण ही रामगढ़ विकास के मामले में आगे रहेगा. उक्त बातें श्री चौधरी ने बुधवार को रांची स्थित आवासीय कार्यालय में मिलने आये रामगढ़ नगर परिषद के नव निर्वाचित वार्ड सदस्यों से कही. उन्होंने कहा कि रामगढ़ की जनता का भरोसा व विश्वास आजसू पार्टी पर है.
मिलने आये वार्ड सदस्यों ने सबसे पहले मंत्री श्री चौधरी का स्वागत किया. वार्ड सदस्यों ने अपने- अपने वार्ड की समस्याओं को रखा. मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने इसके समाधान की दिशा में समुचित कार्रवाई का भरोसा दिया. मिलने आये वार्ड सदस्यों में वार्ड संख्या दो के लखी राम मांझी, वार्ड संख्या तीन की हेमंती देवी, वार्ड संख्या चार के कुलदीप कुशवाहा एवं वार्ड संख्या छह के चितु महतो शामिल थे. मौके पर रामगढ़ जिला परिषद के अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, मुकेश सिन्हा, अमरेश कुमार चौधरी, जयकिशोर महतो, विश्वामित्र महतो, सैनाथ महतो, रामवतार भारती, ब्रजनंदन महतो, राजकिशोर महतो, शिवनंदन महतो मौजूद थे.