रामगढ़ : अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण विकास परिषद रामगढ़ के तत्वावधान में भगवान परशुराम जयंती गणक मैरेज हॉल में मनायी गयी. जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय, कांग्रेस नेता जय शंकर पाठक और बतौर विशिष्ट अतिथि समाज सेवी निशि पांडेय उपस्थित थे. जयंती समारोह का शुभारंभ भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना कर की गयी. पूजा आचार्य पंडित भुनेश्वर पांडेय ने करवाई. पूजन के यजमान कमलनाथ चौधरी और उनकी धर्मपत्नी अनसुईया देवी थी. जयंती समारोह से पूर्व परिषद की ओर से शोभायात्रा निकाली गयी.
शोभायात्रा में भगवान परशुराम और चाणक्य की झांकी प्रस्तुत की गयी थी. शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गणक मैरेज हॉल पहुंचकर समाप्त हुई. अतिथियों ने संयुक्त रूप से भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित किया और उनके समक्ष दीप जलाकर समारोह का उद्घाटन किया. मुख्य अतिथि पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय ने ब्राह्मण समाज के लोगों से संगठित होने का आह्वान अपने संबोधन में किया. उन्होंने कहा कि संगठन में काफी मजबूती होती है.
जयशंकर पाठक ने समाज के गरीब बेटियों के विवाह करने एवं बच्चों को पढ़ाने की इच्छा जाहिर की. निशी पांडेय ने समाज का धर्मशाला, एक माह के अंदर संस्कृत विद्यालय खोलने और ब्राह्मण बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने की घोषणा की. सभा को अमरेश गणक, महेंद्र पाठक, कमलनाथ चौधरी, शांतनु मिश्रा, सुशांत तिवारी सहित अन्य कई वक्ताओं ने संबोधित किया. अध्यक्षता परिषद जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पाठक ने की और संचालन विनोद मिश्रा ने किया.
धन्यवाद ज्ञापन महासचिव प्रदीप कुमार शर्मा ने दिया. जयंती समारोह में पुरुषोत्तम पांडेय, जनार्दन पाठक, काली चक्रवर्ती, विनय पाठक, प्रकाश व्यास, विनोद कुमार विनय, गया प्रसाद राय, मिथलेश पाठक, गणेश झा, रमाशंकर पांडेय, विनित पाठक, अमित बेलथरिया, एके उपाध्याय, राजकुमार उपाध्याय, मुना त्रिपाठी, सुरेंद्र पांडेय, दिलीप मिश्रा, विनोद मिश्रा, अनुज तिवारी, मुन्ना बेलथरिया, श्याम सुंदर शर्मा, कमल शर्मा, आरके पांडेय, विवकानंद पांडेय, भुनेश्वर पांडेय, विजय पाठक, मनोज शर्मा, सुरेश गणक, संतोष तिवारी, रवि मिश्रा सहित भारी संख्या में ब्राह्मण उपस्थित थे.