वार्ता में नहीं बनी सहमति
गिद्दी(हजारीबाग) : मांगों को लेकर झामुमो ने गिद्दी सी कोलियरी प्रबंधन से मंगलवार को वार्ता की. सहमति नहीं बनी और वार्ता विफल हो गयी. झामुमो के जिला अध्यक्ष विनोद किस्कू ने कहा कि हमारी मांगों के प्रति प्रबंधन गंभीर नहीं है. मांगे पूरी करने के लिए उन्हें कई बार स्मार पत्र दिया गया है. उन्होंने कहा कि वार्ता में भी प्रबंधन से कोई सहमति नहीं बन पायी है.
उन्होंने कहा कि 14 मई से गिद्दी सी परियोजना में बेमियादी चक्का जाम आंदोलन किया जायेगा. वार्ता में अरगडा क्षेत्र के अधिकारी श्री राय, गिद्दी सी पीओ उमेंश शर्मा,बीके राठौर,झामुमो की ओर से विनोद किस्कू, लखन लाल महतो, शिवजी बेसरा, राजेश टुडू, सिद्देश्वर मांझी, महेंद्र, संतोष टुडू, महादेव, जितु, बाहा राम, राजेश, काली आदि शामिल थे.