भुरकुंडा : झारखंड में इंटर परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित किया गया. इसमें अभिषेक चौहान ने कॉमर्स में राज्य भर में तीसरा स्थान व रामगढ़ जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है. अभिषेक को 409 अंक मिले हैं. वह जुबिली कॉलेज भुरकुंडा का छात्र है. अभिषेक के पिता राजकिशोर चौहान किसान हैं. वह यूपी के देवरिया जिला में रहते हैं.
अभिषेक रिवर साइड दुंदूवा बस्ती में अपने मौसा परशुराम साव के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा है. अभिषेक ने सफलता का श्रेय शिक्षक मो कलाम व परिजनों को दिया है. वह आगे सीए की पढ़ाई करना चाहता है. फिलहाल रांची में रह कर सीपीटी की तैयार कर रहा है. अभिषेक को अंगरेजी में 75, बीएसटी में 73, एकाउंट में 92, मैथ में 81, इटीपी में 88 अंक मिले हैं.