बड़काचुंबा सचिवालय का रख-रखाव व स्वच्छता के प्रति प्रसन्नता जाहिर की
गिद्दी (हजारीबाग) : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने शुक्रवार को बड़काचुंबा व मंझलाचुंबा पंचायत में शौचालय का निरीक्षण किया और स्वच्छता अभियान के दूसरे चरण के तहत कार्य करने पर बल दिया. आराधना पटनायक ने मंझलाचुंबा व बड़काचुंबा में आयोजित समारोह में कहा कि रामगढ़ जिला खुले में शौच से मुक्त हो गया है. जिले की दोनों पंचायतों में लोग शौचालय का उपयोग कर रहे हैं. यह खुशी की बात है.
इसे बरकरार रखने की जरूरत है. अभियान के पहले चरण का कार्य हो गया है, लेकिन दूसरे चरण में कचरा की प्रबंधकीय व्यवस्था के लिए ग्रामीणों को ईमानदारीपूर्वक कार्य करना होगा. कचरे से भी बीमारियां फैलती हैं. गर्मी ने दस्तक दे दिया है. खराब चापानलों की मरम्मत करायी जायेगी. मुखिया उपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पंचायत के लोग शौचालय व स्वच्छता के प्रति गंभीर है.
आराधना पटनायक ने बड़काचुंबा सचिवालय का रख-रखाव व स्वच्छता के प्रति प्रसन्नता जाहिर की. उन्होंने मंझलाचुंबा के सरकारी मध्य विद्यालय की नल व्यवस्था व रामलाल घटवार का पानी कनेक्शन तथा दुखी साव, नागेश्वर प्रजापति, मनीर मियां का शौचालय देखा. दोनों पचायत सचिवालय में आराधना पटनायक का स्वागत किया गया. मौके पर डीडीसी सुनील कुमार, कार्यपालक अभियंता त्रिभुवन बैठा, 20 सूत्री अध्यक्ष जगेश्वर प्रजापति, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा, अभियंता सुरेंद्र कुमार, समन्वयक रामकुमार, जीतेंद्र झा, विश्वनाथ, पंकज कुमार, मुखिया सुमित्रा देवी, पंसस गुंजन देवी, पुष्पा देवी, लक्ष्मी देवी, जल सहिया पूनम देवी, मीना गुप्ता, रंजीत साव, संजू देवी, भिखारी साव, चिंता देवी, संतोष मोदी, लक्ष्मण सोनी, अरविंद गुप्ता, बिरजू चौरसिया, बबलू साव, उर्मिला देवी, अरुण गोस्वामी उपस्थित थे.
गोला में एक अप्रैल से यज्ञ
गोला. गोला प्रखंड के कुम्हरदगा में एक से पांच अप्रैल तक महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर शुक्रवार को यज्ञ मंडप स्थल व आस-पास क्षेत्र में साफ-सफाई की गयी. इस कार्य में जगत महतो, अखिलेश महथा, रूपेश कुमार, लाल किशुन महथा, जीतेंद्र महतो, प्रकाश महथा, दीपक महथा, कजरू महथा, चंद्रदीप महथा, गिरीश महथा, सीताराम महथा, मनोहर महथा शािमल थे.