30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुस्तम अध्यक्ष व गहन टुडू चुने गये सचिव

सभी एकजुट होकर यूनियन को मजबूत बनायें उरीमारी : झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन बरका-सयाल क्षेत्रीय कमेटी की घोषणा सोमवार को भारी गहमा-गहमी के बीच उरीमारी स्थित बिरसा परियोजना क्लब में पर्यवेक्षकराजकुमार महतो व जयनारायण महतो ने की. इससे पूर्व क्लब में आयोजित चुनाव सह सम्मेलन की अध्यक्षता ग्यास खान ने की. कमेटी में रूस्तम सोहराब […]

सभी एकजुट होकर यूनियन को मजबूत बनायें
उरीमारी : झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन बरका-सयाल क्षेत्रीय कमेटी की घोषणा सोमवार को भारी गहमा-गहमी के बीच उरीमारी स्थित बिरसा परियोजना क्लब में पर्यवेक्षकराजकुमार महतो व जयनारायण महतो ने की. इससे पूर्व क्लब में आयोजित चुनाव सह सम्मेलन की अध्यक्षता ग्यास खान ने की.
कमेटी में रूस्तम सोहराब को अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष संजय वर्मा,गहन टुडू सचिव, भीम साव को कोषाध्यक्ष चुना गया. इन सभी को क्षेत्रीय कमेटी का शीघ्र विस्तार करने का निर्देश पर्यवेक्षकों ने दिया. इससे पूर्व अपने संबोधन में पर्यवेक्षक सह जोनल सचिव जयनारायण महतो ने कहा कि झाकोमयू संघर्ष व आंदोलन की उपज है. यूनियन ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. सभी लोगों को एकजुट होकर यूनियन को मजबूत बनाने के लिए आगे आने की जरूरत है.
पर्यवेक्षक सह यूनियन के जोनल उपाध्यक्ष राजकुमार महतो ने कहा कि झाकोमयू कोयला मजदूरों व विस्थापितों की लड़ाई ईमानदारी से लड़ती रही है. संगठन हित में सभी को मिल-जुल कर काम करने की जरूरत है. मौके पर जोनल संयुक्त सचिव आरएन सिंह, शिवाजी सिंह, एम वारसी समेत रंजीत बेसरा, सोनाराम हेंब्रम, रामनारायण प्रसाद, चमन मुंडा, संतोष सिंह, संजय करमाली, विद्याभूषण, ज्योति झा, महावीर प्रसाद, योगेंद्र सिंह, बेनीलाल मांझी, बहादुर मांझी, प्रवेश टुडू, मुकद्दर सोरेन, आफताब हुसैन, नागेश्वर महतो, जीतन मुंडा, मोहन सोरेन, मनोज सिंह, नारायण मांझी, बल्ले मुंडा, सुधीर, अजय करमाली समेत कई लोग उपस्थित थे.
इधर, यूनियन से जुड़े दूसरे धड़े के संजीव बेदिया, संजय वर्मा, रामलखन मुंडा ने पूरी चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाया है. कहा कि सभी सात यूनिटों के मजदूरों को लेकर ही कमेटी का
चुनाव किया जाना चाहिए. इस चुनाव का हमलोग विरोध करते हैं. इसके बाद वे लोग नारेबाजी करते हुए अपने समर्थकों के साथ हॉल के बाहर निकल गये.
झाकोमयू को मजबूत बनाऊंगा : झाकोमयू क्षेत्रीय कमेटी के अध्यक्ष रूस्तम सोहराब ने कहा कि बरका-सयाल क्षेत्र की सभी परियोजनाओं में कमेटी को मजबूत बनाने का काम करूंगा. सचिव गहन टुडू ने कहा कि मजदूरों के विश्वास पर खरा उतरूंगा. उनकी समस्याओं के हल के लिए प्रबंधन से बात की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें